दुनिया में सबसे ज्यादा पानी की समस्या कहाँ पाई गई है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

blogger | Posted on | Entertainment


दुनिया में सबसे ज्यादा पानी की समस्या कहाँ पाई गई है?


0
0




Blogger | Posted on


वैसे तो माना जाता है की पृथ्वी पर 97% पानी है पर यह तो समंदरों की बात है जिसका पानी खरा होता है और पीने के काम नहीं आ सकता। आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मानवजात काफी तरक्की कर चुकी है पर कुछ ऐसे मसले भी है जिस पर ध्यान नहीं दिया गया। पिछले दिनों में चेन्नई में हुई पानी की किल्लत ने ऐसे ही एक मसले को उजागर किया है और यह मसला है पानी की किल्लत का। इस ग्रह पर पीने का पानी केवल 3 % है और इसीलिए काफी शहरो को पीने के पानी की समस्या का मुकाबला करना पड़ रहा है।
Letsdiskussसौजन्य: नवभारत

आइये देखते है कौन कौन से शहर है जहाँ पानी की किल्लत काफी गंभीर समस्या बन चुकी है।

* केपटाउन: अफ्रीका का यह शहर पानी की समस्या से जज रहा है। पिछले साल अकाल की वजह से जलाशयों में पानी के कम होने से हाल में यह शहर पानी की एक एक बूंद को मोहताज हो गया है।
* बैंगलोर: टेक्नोलॉजी में अग्रेसर यह शहर भी पानी की समस्या का सामना कर रहा है। यहाँ तक की जलाशयों की चारो और प्रशासन ने कैमरे लगवा दिए है।
* साओ पाउलो: ब्राज़ील की राजधानी का हाल तो पानी की किल्लत को लेकर बहुत ही बुरा है। पानी ले जा रहे टैंकरों को पुलिस की निगरानी में ले जाना पड़ रहा है। हालांकि अब यहाँ परिस्थिति सुधार पर बताई जा रही है पर पानी की किल्लत तो अभी भी है।


0
0