Others

उत्तराखंड की हसीन वादियों में कहां घूमने...

image

| Updated on April 29, 2024 | others

उत्तराखंड की हसीन वादियों में कहां घूमने जायें?

6 Answers
1,474 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on December 7, 2019

उत्तराखंड का नाम आते ही लोगों के दिमाग में सिर्फ देहरादून, नैनीताल और मसूरी के नाम आते हैं| मगर इसके अलावा भी उत्तराखंड में कई ऐसी जगह है जहाँ जा कर आप शान्ति और एडवेंचर फील करोगे | तो चलिए आपको बतातें है उत्तराखंड में किन जगहों पर जाना चाहिए|


Article image( इमेज-गूगल )


रानीखेत

रानीखेत चारों तरफ से चीड़ और देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है। साथ ही फूलों से ढके रास्ते किसी का भी मनमोहने के लिए काफी हैं।यहाँ आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी की शूटिंग भी हुई थी | यहाँ घूमने के लिए हैड़ाखान बाबाजी मंदिर (HaidakhanBabaji Temple)
नंदा देवी मेला (Nanda Devi Mela),उपत कालिका ( UpatKalika),झूला देवी मंदिर ( Jhula Devi Temple),मनकामेश्र्वर मंदिर (Mankameshwar Temple) है |

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ काफी खूबसूरत शहर है, जिस वजह से इसे छोटा कश्मीर भी कहते हैं। पिथौरागढ़ में आप रिवर राफ्टिंग, हैंड-ग्लाइडिंगऔर स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं। पिथौरागढ़ को पहले सोरघाटी के नाम से जाना जाता है |

अल्मोड़ा
यहाँ आपको घूमने के लिए इन जगहों पर जा सकते हो | कसार देवी मंदिर ( Kasar Devi temple),कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmalsuntemple),कुमाऊं,रेजिमेंट सेंटर संग्रहालय (Kumaon Regimental Centre Museum),मार्टोला( Martola),ब्राइट एंड कॉर्नर (Bright End Corner),गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय (GobindBallabh Pant Museum),बिनसर वन्य जीव सेंचुरी (Binsar Wildlife Sanctuary)|


0 Comments
V

@vivanvatena4015 | Posted on December 9, 2019

फूलों की घाटी

उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है फूलों की घाटी. जो लोग प्राकृतिक सुंदरता के दीवाने हैं तो हेमकुंड साहिब के पास बसी यह वेली ऑफ फ्लॉवर वाकई किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इसी के साथ ट्रेकिंग के लिए भी यह एक अच्छी जगह है. यहां मार्च से अप्रैल के बीच जाना अच्छा होगा.


0 Comments
B

bappa d

@bappad6066 | Posted on January 21, 2020

अगर आप इस बार सेमेस्टर ओवर होने के बाद दोस्तों के साथ कहीं घूमने के मूड में हैं तो हम आपको देवों की भूमि उत्तराखंड की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं..जिन्हें आप महज 4000 में घूम सकते हैं, वह फुल और एडवेंचर अंदाज में। तो बिना देरी कीजिये स्लाइड्स पर डालिए नजर..और कर डालिए अपनी छुट्टियों को प्लान
0 Comments
Z

@zyanmalik9977 | Posted on February 4, 2020

नैनीताल कुमाऊँ की पहाड़ियों के मध्य में स्थित है नैनीताल को खूबसूरत झीलों का आशीर्वाद प्राप्त है। नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 24, 2022

भारत में ऐसी कोई खूबसूरत जगह है जहां हर साल पर्यटक घूमने पहुंचते हैं उन्हीं में से एक है उत्तराखंड जिसे लोग देवभूमि के नाम से जानते हैं यदि आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड के पहाड़ों की रानी मसूरी इसे देखते ही पर्यटकों का मन उमड़ उठता है मसूरी में घूमने वा हिल स्टेशन का दीदार करना पर्यटकों की पहली पसंद है यहां भट्टा फाल माल रोड जॉर्ज एवरेस्ट घूमने के लिए बहुत ही मशहूर जगह है।

रानीखेत उत्तराखंड के विशेष जगहों में से एक है यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है यहां की प्राकृतिक दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अनमोल है।Article image

0 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on April 28, 2024

दोस्तों यदि आप भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं:-

सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उत्तराखंड को पहले उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। इसके अलावा उत्तराखंड को देवताओं की भूमि भी कहा जाता है। दोस्तों उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जो उत्तर में चीन और पूर्व में नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। दुनिया भर के लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए आते हैं। तो चलिए हम आपको उत्तराखंड घूमने के लिए कुछ अच्छे स्थानों के नाम बताते हैं।

 

उत्तराखंड में घूमने की जगहे :-

 ऋषिकेश:- दोस्तों ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है ऋषिकेश उत्तराखंड का सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। ऋषिकेश में पवित्र गंगा नदी बहती है। ऋषिकेश में आपको जुड़वा पुल राम और लक्ष्मण झूला देखने को मिलेंगे। यहां पर विभिन्न घाटों में पवित्र गंगा की पूजा की जाती है। इसके अलावा ऋषिकेश आयुर्वेदों के लिए भी जाना जाता है।

 

दूसरे नंबर पर आता है देहरादून:-

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है देहरादून जी हां दोस्तों देहरादून उत्तराखंड की राजधानी भी है। देहरादून की प्राकृतिक सुंदरता और  यहां की शांति लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। देहरादून में आप  झरने,गुफाएं,प्राकृतिक झरने, और बहुत सी प्राचीन मंदिर हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।

 

तीसरे नंबर पर आता है नैनीताल:-

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नैनीताल बहुत ही सुंदर और शांत जगह में से एक है। यहां पर सबसे अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं। नैनीताल में आपको विशाल बर्फ से घिरी हुई पहाड़ी चोटिया देखने को मिलेगी। यदि आप चाहे तो  नैनीताल की पहाड़ों पर पिकनिक मनाने के लिए भी जा सकते हैं। दोस्तों नैनीताल से सन सेट बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

 

Letsdiskuss

 

 

0 Comments