उत्तराखंड का नाम आते ही लोगों के दिमाग में सिर्फ देहरादून, नैनीताल और मसूरी के नाम आते हैं| मगर इसके अलावा भी उत्तराखंड में कई ऐसी जगह है जहाँ जा कर आप शान्ति और एडवेंचर फील करोगे | तो चलिए आपको बतातें है उत्तराखंड में किन जगहों पर जाना चाहिए|
( इमेज-गूगल )
रानीखेत
रानीखेत चारों तरफ से चीड़ और देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है। साथ ही फूलों से ढके रास्ते किसी का भी मनमोहने के लिए काफी हैं।यहाँ आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी की शूटिंग भी हुई थी | यहाँ घूमने के लिए हैड़ाखान बाबाजी मंदिर (HaidakhanBabaji Temple)
नंदा देवी मेला (Nanda Devi Mela),उपत कालिका ( UpatKalika),झूला देवी मंदिर ( Jhula Devi Temple),मनकामेश्र्वर मंदिर (Mankameshwar Temple) है |
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ काफी खूबसूरत शहर है, जिस वजह से इसे छोटा कश्मीर भी कहते हैं। पिथौरागढ़ में आप रिवर राफ्टिंग, हैंड-ग्लाइडिंगऔर स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं। पिथौरागढ़ को पहले सोरघाटी के नाम से जाना जाता है |
अल्मोड़ा
यहाँ आपको घूमने के लिए इन जगहों पर जा सकते हो | कसार देवी मंदिर ( Kasar Devi temple),कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmalsuntemple),कुमाऊं,रेजिमेंट सेंटर संग्रहालय (Kumaon Regimental Centre Museum),मार्टोला( Martola),ब्राइट एंड कॉर्नर (Bright End Corner),गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय (GobindBallabh Pant Museum),बिनसर वन्य जीव सेंचुरी (Binsar Wildlife Sanctuary)|