दुर्गा पूजा की बात होती हैं तो सबसे पहले सबके दिमाग में गरबा और दुर्गा पूजा पंडाल का ख्याल आता हैं, और जब दिल्ली की हो तो यहाँ का माहौल भी कोलकाता और बिहार जैसी दुर्गा पूजा जैसा ही होता हैं | यहाँ पर भी पूरे नौ दिन दुर्गा पूजा के उपलक्ष में रौनक देखने लायक होती हैं | ऐसे में अगर आप भी यह सोच रहे हैं के आप अपने रिश्तेदारों और दस्तों के साथ कहाँ घूमने जाएँ तो आज हम आपको दिल्ली में सबसे अच्छे दुर्गा पूजा पंडाल के बारें में बतातें हैं |
- मेला ग्राउंड, सी आर पार्क
वैसे तो सी आर पार्क में पांच से सात दुर्गा पूजा पंडाल लगते हैं जिनकी रौनक और थीम बिलकुल कोलकाता की तरह होती हैं | मगर सी आर पार्क का मेला ग्राउंड सबसे बेस्ट हैं और यह पंडाल सभी कम्पटीशन जीतता हैं | यहाँ हर साल पूरी दिल्ली से अलग थीम लगाई जाती हैं |
(इमेज - गूगल )
- काली बाड़ी मंदिर, मुनीरका
अगर आप इस साल ट्रेडिशनल तरीके से दुर्गा पूजा मनाना चाहतें हैं तो आप मुनीरका के काली बाड़ी मंदिर जाएँ | वहां आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरीके से पूजा देखने को मिलेगी | इस मंदिर की ख़ास बात यह हैं की हर साल यहाँ ऐसी थीम लगाई जाती हैं जो भारत के किसी न किसी मंदिर से मिलती हों, औरयहां पर पंडाल तैयार करने के लिए ख़ास कोलकाता से कारीगर मंगवाएं जातें हैं |
- कश्मीरी गेट
कश्मीरी दुर्गा पूजा समिति दिल्ली का सबसे पुराना दुर्गा पूजा पंडाल है। यह 1910 में शुरु हुआ था। अगर आप दिल्ली में हैं तो इस भव्य दुर्गा पंडाल को देखने का मौका न छोड़ें।