फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 कहां, कब और कै...

R

| Updated on June 14, 2018 | Sports

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 कहां, कब और कैसे होगा?

1 Answers
676 views
A

@amankumar6752 | Posted on June 14, 2018

भले ही हमारे देश में सबसे सर्वाधिक लोकप्रिय खेल देखा और खेला जाने वाला क्रिकेट हो, लेकिन दुनिया भर की बात करें तो सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है | इन दिनों फुटबॉल का शोर-गुल इसलिये है क्योंकि इसी साल फुटबॉल का फीफा विश्व कप खेला जाना है | फुटबॉल का 21वां महाकुंभ फीफा विश्वकप 14 जून से शुरू होने जा रहा है और यह लगभग 1 महीना 15 जुलाई तक चलेगा | रूस पहली बार फीफा फुटबॉल की मेजबानी कर रहा है | इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी और कुल 64 मैच खेले जायेंगे | इसका पहला मैच 14 जून को मेजबान टीम रूस और सउदी अरब के बीच खेला जायेगा |
ज्यादातर मैचों का प्रसारण भारतीय समयनुसार साढ़े आठ बजे किये जाएंगे | फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी | रूस के 11 शहरों (12 मैदान) मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे | भारत में आप इसे 6 भाषा तमिल, तेलुगू, हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली और मलयालम में विश्व कप फुटबॉल का प्रसारण देख सकेंगे |
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार शायद तीन महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी और नेमार द सिल्वा सैंटोस का आखिरी विश्वकप हो सकता है | विश्वकप जीतने वाली टीम को 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान किये जाएंगे |

Article image
0 Comments