तापसी पन्नू ने किस अभिनेता को बताया मिस्...

R

| Updated on May 17, 2019 | Entertainment

तापसी पन्नू ने किस अभिनेता को बताया मिस्टर परफेक्ट?

1 Answers
990 views
A

@aayushisharma7131 | Posted on May 17, 2019

बॉलीवुड में आय दिन रिश्ते बनते बिगड़ते रहते है, और हर दिन किसी न किसी को कोई पसंद आता रहता है | ठीक वैसे ही इन दिनों तापसी पन्नू ने भी अपने दिल की बात कह दी और बताया की कौन है बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट |

Article image (courtesy-India Today)

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी जोड़ियां हैं जो फिल्म में साथ काम करने के दौरान बनी जैसे जिनमें ऐश्वर्या-अभिषेक, हेमा-धर्मेंद्र, दीपिका-रणवीर, काजोल-अजय समेत अनेक बॉलीवुड कपल हैं जिन्होंने काम के दौरान एक दूसरे को समझा और हमसफ़र बने | अब ऐसी ही एक और जोड़ी को लेकर अटकलें सामने आ रही हैं, क्योंकि रोमांटिक ड्रामा फिल्म मनमर्जियां में साथ काम करने के बाद तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को मैरिज मैटेरियल बताया है और उन्हें लगता है कि वह पूरे बॉलीवुड में है मिस्टर परफेक्शनिस्ट |

Article image (courtesy-News18)

इतना ही नहीं बल्कि बल्कि अभी हाल में ही तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने हाल ही में BFFs with Vogue के सीजन 3 में शिरकत की और यहां तापसी ने बताया कि कैसे फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग शुरू होने से पहले ही व्हॉट्सएप पर दोनों के बीच बातचीत होती थी, लेकिन जब हम मनमर्जियां में साथ आए तो हमारे बीच दोस्ती हो गई | इस पर विक्की ने कहा कि तापसी बहुत ट्रांसपेरेंट हैं और बहुत बातूनी हैं, वहीं मैं अच्छा लिसनर हूं | इसी के बाद दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हो रही है | अब ये तो आने वाला वक़्त बताएगा की क्या ये बॉलीवुड में नयी जोड़ी है या फिर बाकी घटनाओं की तरह यह भी बस एक नाम बन कर रह जायेगा |


0 Comments