श्रीदेवी की मौत की खबरों पर कौन सी अभिने...

| Updated on June 26, 2023 | News-Current-Topics

श्रीदेवी की मौत की खबरों पर कौन सी अभिनेत्री ने गुस्से मे मीडिया को बाते सुनाई ?

2 Answers
712 views
V

@vanshchopra5846 | Posted on March 7, 2018

देवी की मौत के बाद मीडिया में उनके बारे में लगातार चलाई जा रही खबरों के खिलाफ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के गुस्सा जाहिर किया है। रेणुका अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- प्यारे न्यूज चैनलों, कृपया श्रीदेवी जी की रूह को तो चैन लेने दो। कृपया उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स को चैन से उनके गम में रो लेने दो। कल्पना करो कि यदि वह तुम्हारे परिवार की कोई सदस्य होतीं तो? क्या तुम अपने किसी चहेते के लिए भी इसी तरह की चर्चा और बहस पसंद करते। प्लीज उसके प्रति तो थोड़ा सम्मान का भाव दिखाओ जो अब इस दुनिया में नहीं रहा है।
रेणुका ने लिखा- खबरों और गॉसिप्स के बीच बहुत महीन रेखा होती है। इतना भी नीचे मत गिर जाओ। उनकी सेहत के बारे में बहुत परवाह और उनके कॉस्मेटिक परिवर्तनों के बारे में फेसबुक पर पोस्ट लिखना, यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। क्या तुम्हें इंतजार नहीं करना चाहिए कोई भी फैसला सुनाने से पहले या इस तरह के मश्वरे देने से पहले। उन्होंन कहा- इस बारे में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से बात करो यदि यह तुम्हारे लिए इतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो।
अपनी जिंदगी वैसे ही जियो जैसे तुम जीना चाहते हो.. लेकिन दूसरों को भी उनकी जिंदगी वैसे जीने दो जैसी उन्होंने जीने का फैसला किया है और ईश्वर के लिए जब वह गुजर चुकी हैं कम से कम तब तो उन्हें चैन से छोड़ दो।रेणुका की इस पोस्ट पर 14 घंटे के भीतर तकरीबन 3 हजार लाइक्स हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर किया है। कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने रेणुका की बात का समर्थन किया है। अर्नेस्ट फ्रेंनिक्सन नाम के यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है कि किसी बड़े शख्स की मौत के बाद टीवी चैनल जैसे जिंदा से हो जाते हैं। उधर रुमा अल्वी नाम की एक यूजर ने लिखा कि कोई भी स्टार जनता की वजह से ही स्टार होता है और जनता मीडिया को जानकारी के लिए अपना सहारा मानती है।
श्रीदेवी के निधन के बाद सलमान की इस 'भाभी' ने मीडिया को सुनाई खरी खोटी, दे  डाली नसीहत - Renuka Shahane Shared Angry Post Against Media On Social Media  Over Sridevi Death -
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 25, 2023

बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक है श्रीदेवी लेकिन दुख की सबसे बड़ी बात यह है कि अब हमारे बीच श्रीदेवी जैसी हस्ती नहीं रही क्योंकि कुछ दिनों पहले श्रीदेवी जी को हार्टअटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया जहां पर बॉलीवुड की हस्तियों के बीच सनसनी सी मच गई है ऐसे में एक बॉलीवुड हस्ती है जो श्रीदेवी के मौत होने पर गुस्से से मीडिया वालों को बातें सुनाई तो आखिर वह कौन सी हस्ती है जिन्होंने ऐसा किया बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने गुस्सा जाहिर करते हुए मीडिया वालों को बातें सुनाई।

Article image

0 Comments