मायावती की बायोपिक में कौन सी अभिनेत्री ...

| Updated on March 29, 2019 | Entertainment

मायावती की बायोपिक में कौन सी अभिनेत्री उनका किरदार निभा सकती है ?

1 Answers
604 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 29, 2019

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनने का सिलसिला थमने का नाम नहीं लें रहा है , एक के बाद एक दिग्गज व्यक्ति की जीवन गाथा को बायोपिक के जरिये दर्शाया जा रहा है , अब तक तो सिर्फ इस लिस्ट में इतने नाम थे डॉ. मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव, नरेंद्र मोदी और जयललिता लेकिन अब इस लिस्ट में बहुजन समाज पार्टी की लीडर मायावती का नाम भी शामिल हो गया है , और बॉलीवुड में इस खबर ने ज़ोरो शोरो से हवा पकड़ ली है कि अब मायावती के जीवन से जुड़ें तथ्यों पर भी बायोपिक फिल्म बनेगी |


Article image (courtesy-MSN)
जी हाँ ख़बरों की माने तो राजनीति के हर हथकंडों से वाफिक मायावती के जीवन ने फिल्म मेकर्स को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया है , और ऐसा बोला जा रहा है की मायावती का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री विद्या बालन को चुना जा सकता है | पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की जीवनी पर बन रही बायोपिक पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है और विद्या बालन को मायावती के किरदार के लिए तैयार किया जा रहा है , और इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे |

Article image
(courtesy-Dainik Bhaskar)

हाला की डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस फिल्म के निर्देशन को ले कर उनका नाम पूरी तरह से नकार दिया है और उन्होनें कहा की इतनी जल्दी कुछ भी कहना ठीक नहीं है | वही विद्या बालन इन दिनों एक वेब सीरीज में काम कर रही है जिसमें वह पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी |


0 Comments