कौन सी अभिनेत्री Cannes Film Festival 20...

S

| Updated on May 14, 2019 | Entertainment

कौन सी अभिनेत्री Cannes Film Festival 2019 में साड़ी में रेड कार्पेट पर होंगी?

1 Answers
38,315 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 14, 2019

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत आगामी 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नज़र आएँगी। आपको बता दें की वह इस लोकप्रिय फिल्म महोत्सव में दूसरी बार शिरकत करेंगी।


Article image

(courtesy-Bollywood Hungama)


इस बार कंगना रनौत एक ब्रांड एसोसिएशन के हिस्से के रूप में वहां नज़र आएँगी और कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘‘पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में रोमांचकारी डेब्यू के बाद, मैं फिर से दोबारा लग्जरी के ग्लोबल आईकॉन के साथ एक ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

Article image (courtesy-bollywoodhungama)

मेरी अब तक की जिंदगी में कई सारी यादें हैं, जिनमें बड़े और छोटे पल, दोनों ही शामिल हैं लेकिन कंगना ने आगे कहा, ‘‘यह ग्रे गूस जीवनशैली को जीते हुए मस्ती करने, जिंदगी को खुलकर जीने और भारतीय सिनेमा को सेलीब्रेट करने के बारे में है इतना ही नहीं बल्कि कुछ मीडिया ख़बरों के अनुसार अपने लुक के बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया कि "जो कपड़े मैं पहनूंगी उनमें ड्रामा होगा और मैं एक एक्ट्रेस ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर होगी उसी वक्त मैं अपने लुक से अपने कारीगरों को और हमारे रिच कल्चर और विरासत को प्रदर्शित करूंगी | मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल और मैं इस पर पिछले कुछ हफ्तों से माथापच्ची कर रहे हैं हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ कुछ यूनिक साड़ी तैयार करने पर काम कर रहे हैं." और इस बात से साफ़ ज़ाहिर होता है कि इस साल वह हमें साड़ी के लिबास में नज़र आएँगी |


0 Comments