अब कौन सी एक्ट्रेस हिना खान की जगह लेंगी...

| Updated on March 11, 2019 | Entertainment

अब कौन सी एक्ट्रेस हिना खान की जगह लेंगी -कोमोलिका- के किरदार के लिए ?

1 Answers
1,799 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 11, 2019

स्टार प्लस पर आने वाला एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो "कसौटी ज़िंदगी की 2" को ले कर सभी fans को एक बड़ा झटका लगने वाला है | आपको बता दूँ की "कोमोलिका" का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब आपको इस किरदार में नज़र नहीं आएँगी | ख़बरों की माने तो बहुत जल्दी ही छोटे परदे की सुपरहिट स्टार हिना खान अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, वह अब छोटे परदे पर नहीं बड़े परदे पर नज़र आएँगी जिसके कारण उन्हें यह शो छोड़ना पड़ रहा है |


Article image

(courtesy-timesofindia)
लेकिन एकता कपूर ने अब इस नेगेटिव रोल के लिए एक्ट्रेस अलीशा पनवार को चुना है, आपको बता दें इससे पहले वह कलर्स के एक शो "इश्क़ में मर जावा" में नेगेटिव किरदार निभाती हुई दिखी थी, और वह भी हमेशा सेहिना खान की तरह ही सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव है और हमेशा अपने लुक के साथ कुछ न कुछ पॉजिटिव एक्सपेरिमेंट करती नज़र आती है | इसलिए ख़बरों के अनुसार अलीशा पनवार जल्दी ही हमें कोमोलिका के गेटअप में नजर आ सकती हैं |

Article image

आपको बता दें शो की डायरेक्टर एकता कपूर के लिए इस किरदार के लिए एक नया चेहरा चुनना कभी भी आसान नहीं था और उन्होनें अपनी कई पसंदीदा टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में सोचने के बाद अलीशा पनवार का नाम फाइनल किया|

Article image (courtesy-timesnownews)

हिना खान का शो को अलविदा कहने का यह भी एक कारण बताया जा रहा है की पहले भी काफी बार हिना खान अपनी डेब्यू फिल्म की शूट के लिए शो से ब्रेक ले चुकी है और उनके पास कई इंटरनेशनल फिल्म के भी ऑफर भीहै |


0 Comments