हमने तो सिर्फ गाय और भैस का सफ़ेद दूध पिऐ है और उनके ही दूध का चाय भी बनाते है, गाय, भैस के दूध से दही जमाते है और गाय दूध पूजा मे भी लगता है पंचम बनाने के लिए।
लेकिन यहाँ पर आश्चर्यचकित करने वाला प्रश्न किया गया है कि किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है? तो चलिए हम बताते है कि दरियाई घोड़े के दूध गुलाबी रंग का होता है, क्योंकि इसके दूध मे एसीड पाया जाता है जिस कारण से उसके दूध का रंग गुलाबी हो जाता है।
