गधी का दूध दुनिया मे सबसे ज्यादा मीठा होता है, गधी का दूध पौष्टिक होता है। रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि जिस तरह से एक माँ के दूध मे सभी पौष्टिक तत्व पाये जाते है उसी तरह से गधी के दुध मे वही सारे पौष्टिक तत्व पाये जाते है। जिस तरह से एक बच्चा अपनी माँ का दूध पीकर पौष्टिक तत्वों को प्राप्त करता है उसी तरह से बच्चो को गधी का दूध पिला सकते है उसे गधी का दूध पीने के बाद वही सारे पौष्टिक तत्व प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़े - किस जानवर के दूध से कभी दही नहीं जमता?

