बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होनें अपनी प्लास्टिक सर्जरी से खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में कई समय तक खुद को सुर्ख़ियों का हिस्सा बनाये रखा।सर्जरी कराकर कुछ अभिनेत्रियाँ तो खूबसूरत बन गईं, लेकिन कुछ हीरोइनों को प्लास्टिक सर्जरी का मनचाहा परिणाम नहीं मिला, जिसकी वजह से वो खूबसूरत से बदसूरत बन गईं।आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएँगे जिन्होनें प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
कोयना मित्रा - साल 2011 में कोइना ने नाक की सर्जरी करवाई थी, लेकिन इस सर्जरी के बाद उनकी हड्डियां सूजने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए।जिसके बाद उनका पूरा लुक बदल गया।
आयशा टाकिया - बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लिप सर्जरी और सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी कराई है।इसके बाद बहुत दिनों तक सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
अनुष्का शर्मा - इस लिस्ट में एक नाम अनुष्का शर्मा कोहली का भी है।एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिल्म सुपरहित रही और वो घर-घर में फेमस हो गई।मगर कुछ समय बाद अनुष्का ने लिप एनहेन्समेंट कराया, जिसके चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। उनके लिप्स को सोशल मीडिया पर “डक लिप्स” बोलकर ट्रोल भी किया गया।
सोफिया हयात - हयात ने लिप सर्जरी करवाई, लेकिन उनकी सर्जरी धीरे- धीरे ख़राब होने लगी और होठ भद्दे दिखने लगे।अब उनका पूरा चेहरा आर्टिफिशियल लगने लगा है जिससे उनके चेहरे की रंगत पूरी तरह बदल गयी।