नेटफिलिक्स पर बहुत सी अच्छी फिल्मे रिलीज हुयी है कि हर कोई नेटफिलिक्स पर ही फ़िल्म देखना पंसद करता है।
1.धमाका :-
नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी फ़िल्म धमाका 19नंवबर 2021 क़ो रिलीज हुयी है। यह फ़िल्म बॉलीबुड मे काफ़ी पॉपुलर हुयी है। इस फ़िल्म क़ो दर्शक़ो ने काफ़ी पसंद किया है।
2.अजीब दास्ताना :-
अजीब दास्ताना फ़िल्म 16अप्रैल 2021क़ो रिलीज हुयी है। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी फिल्मो मे से एक मानी जाती है।
3.सरदार का ग्रैडसन :-
सरदार का ग्रैडसन फ़िल्म 18मई 2021 क़ो रिलीज हुई है। यह फ़िल्म कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म सरदार का ग्रैडसन पोते और दादी पर आधारित फिल्म है,इस फ़िल्म मे पोता अपनी दादी बहुत प्रेम करता है और अपनी दादी कि अखारी ख्वायीश पूरी करता है।

