Entertainment / Lifestyle

नेटफ्लिक्स इंडिया पर सबसे अच्छी फिल्में ...

A

| Updated on March 10, 2022 | entertainment

नेटफ्लिक्स इंडिया पर सबसे अच्छी फिल्में कौनसी है ?

2 Answers
312 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 10, 2022

नेटफिलिक्स पर बहुत सी अच्छी फिल्मे रिलीज हुयी है कि हर कोई नेटफिलिक्स पर ही फ़िल्म देखना पंसद करता है।

1.धमाका :-
नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी फ़िल्म धमाका 19नंवबर 2021 क़ो रिलीज हुयी है। यह फ़िल्म बॉलीबुड मे काफ़ी पॉपुलर हुयी है। इस फ़िल्म क़ो दर्शक़ो ने काफ़ी पसंद किया है।

2.अजीब दास्ताना :-
अजीब दास्ताना फ़िल्म 16अप्रैल 2021क़ो रिलीज हुयी है। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी फिल्मो मे से एक मानी जाती है।

3.सरदार का ग्रैडसन :-
सरदार का ग्रैडसन फ़िल्म 18मई 2021 क़ो रिलीज हुई है। यह फ़िल्म कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म सरदार का ग्रैडसन पोते और दादी पर आधारित फिल्म है,इस फ़िल्म मे पोता अपनी दादी बहुत प्रेम करता है और अपनी दादी कि अखारी ख्वायीश पूरी करता है।

Letsdiskuss

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 10, 2022

आज मैं आपको बताती हूं कि आप नेटफ्लिक्स पर कौन सी सबसे अच्छी फिल्म देख सकते हैं जिन को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप इन फिल्मों को बार-बार देखें तो चलिए जानते हैं कि वह फिल्में कौन-कौन सी है।

अजीब दास्तान यह एक हिंदी अन्थोलॉजी फिल्म है यह फिल्म 16 अप्रैल सन 2021 में रिलीज की गई थी। यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म है।

पगलैट यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म को निर्देशित उमेश बीस्ट के द्वारा किया गया है यह फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज की गई थी इस फिल्म में सान्या ने युवा विधवा का रोल निभाया था।Article image

0 Comments