विदेशों के प्रसिद्ध गुरुद्वारे (Famous Gurudwaras Outside India) कौन से है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | others


विदेशों के प्रसिद्ध गुरुद्वारे (Famous Gurudwaras Outside India) कौन से है ?


4
0




student in journalism | Posted on


गुरुद्वारा बंगला साहिब, दिल्ली

गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली में है. सन् 1664 में गुरु हरकृष्ण देव जी के सम्मान में इसका निर्माण किया गया था. इस गुरुद्वारे के प्रांगण में स्थित तालाब के पानी को अमृत के समान जीवनदायी और पवित्र माना जाता है. इस गुरुद्वारे में सिखों के इतिहास को दर्शाता एक म्यूजियम भी है. यहां गुंबद सोने का है और फिलहाल अंदर के दरबार को भी सोने से ढका जा रहा है.



2
0

Occupation | Posted on


विदेशो के प्रसिद्ध गुरूद्वारे के नाम -

गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब,हिमालय -

गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब हिमालय की गोद में यानी उत्तराखंड में बसा हुआ है। हेमकुण्ड का अर्थ है बर्फ का कुंड होता है,गुरुद्वारा समुद्र से करीब 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस गुरुद्वारे तक पहुंचने का रास्ता गोबिंदनाथ से होकर गुजरता है, इस गुरूद्वारे क़ो गुरु गोबिंद सिंह जी की याद में बनाया गया है। इस गुरूद्वारे का आकार एक सितारे के जैसा दिखता है,गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब के पास अमृत सरोवर नाम की एक पवित्र झील बहती रहती है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


हम आज आपको इस आर्टिकल में विदेशों के कुछ प्रसिद्ध गुरुद्वारा के नाम बताएंगे जहां पर आप एक बार घूमने अवश्य जाना चाहिए क्योंकि गुरुद्वार का मतलब होता है हर गुरु के द्वार पर पहुंचना। यानी कि भगवान की शरण में पहुंचना।

सबसे पहले नंबर पर आता है गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर, यह गुरुद्वारा पाकिस्तान में स्थित है हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गुरुद्वारा पाकिस्तान और भारत की सीमा पर बना हुआ है। इसके अलावा विदेश का दूसरा गुरुद्वार है श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा,लंदन इस प्रकार आपको विदेशों में कई तरह के गुरुद्वारा मिल जाएंगे।

Letsdiskuss


1
0

Content writer | Posted on


गुरुद्वारा का अर्थ है गुरु तक पहुंचने का द्वार। भारत में हजारों गुरुद्वारे हैं, जहां लोग जाकर मत्था टेकते हैं। लेकिन देश के साथ- साथ विदेशों में भी कई ऐसे गुरुद्वारे हैं जो काफी फेमस हैँ। जहाँ दर्शन करने से इंसान के सभी पाप खत्म हों जाते है और उसे मनचाहा फल मिलता है | विदेशों के ये फेमस गुरूद्वारे पूरे विश्व में सबसे नामचीन है |


Letsdiskussimage credit-TOI

गुरु नानक दरबार, दुबई- Guru Nanak Darbar, Dubai
दुबई से करीब 25 किलोमीटर दूर जबेल अली में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध गुरुद्वारा है।
गुरुद्वारा के द्वार 17 जनवरी 2012 को खोले गए थे। यह इटालियन संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है। गुरुद्वारे में पाँच सितारा रसोई है।


गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर- Gurdwara Darbar Sahib, Kartarpur
गुरुद्वारा दरबार साहिब, जिसे करतारपुर साहिब भी कहा जाता है, करतारपुर, पाकिस्तान में स्थित एक गुरुद्वारा है। ऐसा माना जाता है कि 22 सितंबर 1539 को गुरु नानक देव जी ने यहां अंतिम सांस ली।
गुरुद्वारा अपने स्थान के कारण महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पाकिस्तान और भारत की सीमा के पास बना हुआ है |


श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, लंदन- Gurdwara Sri Guru Singh Sabha, London
भारत से बाहर सिखों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा लंदन में है। लंदन के साउथॉल इलाक़े में बने इस गुरुद्वारे का निर्माण ब्रिटिश सिख समुदाय ने कराया था।
गुरुद्वारा का निर्माण मार्च 2000 में शुरू हुआ था। 30 मार्च 2003 को श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे के द्वार खोल दिए गए।



1
0