कर्नाटक में घूमने के लिए कौन से स्थान है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | news-current-topics


कर्नाटक में घूमने के लिए कौन से स्थान है?


30
0





कर्नाटक मे घूमने के लिए बहुत सी ऐसी जगहे है जहाँ पर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिये जा सकते है या फिर आपकी नयी -नयी शादी हुयी है तो आप अपने पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते है -

मैसूर -

कर्नाटक मे मैसूर घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है, यहां पर लोग बहुत दूर -दूर से घूमने के लिए आते है।

कूर्ग -

कुर्ग कर्नाटक मे सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक माना जाताहै,कर्नाटक पर्यटन स्थल क्षेत्र के चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियों के आश्चर्यजनक दृश्य प्रस्तुत करता है। मानसून के दौरान, कूर्ग घने वनस्पतियों के साथ पहाड़ियों के लुभावने दृश्य देखने लायक होता है,कूर्ग में कई धाराएं और झरने भी है और कुर्ग को कोडागु भी कहा जाता है, कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहते है।Letsdiskuss


15
0

| Posted on


दोस्तों कर्नाटक में घूमने के लिए कौन से स्थान के बारे में जानेंगे। कर्नाटक में ऐसे बहुत से स्थान है जहां हम अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।

• गोकर्ण
यह प्राचीन समुद्र तट और मन को लुभा लेने वाला स्थान है। कर्नाटक का गोकर्ण हिंदू तीर्थ स्थलों में आता है। समुद्र के किनारे प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगह है। कतार के तट पर स्थित गोकर्ण के दर्शन के लिए हजारों लोग यहां आते हैं।

• मैसूर
यह महलों के शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है मैसूर को महलों का शहर भी बोले तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है वर्तमान समय में मैसूर, प्राचीन काल से संबंध में देश के महत्वपूर्ण स्थानों में आता है। मैसूर अपने जटिलता, वस्तु कला और विरासत के लिए जाना जाता है।

Letsdiskuss


14
0

| Posted on


यदि आप कर्नाटक घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कर्नाटक के आसपास की कौन-कौन सी जगह घूमने जा सकते हैं जो काफी प्रसिद्ध है।

गोकर्ण कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित एक शहर है आपको इस शहर में देखने के लिए हजारों वर्ष पुरानी मंदिरे मिलेंगी। आपको इस शहर में कई समुद्र तट, नदियां और झीलें देखने को मिलेंगी इसलिए आप जब भी कर्नाटक शहर घूमने आए तो एक बार गोकर्ण घूमने अवश्य जाएं। इसके अलावा कर्नाटक के पास एक शहर स्थित है जिसका नाम है उडुपी यहां आपको बहुत से मंदिर देखने को मिलेंगे।Letsdiskuss


14
0