कर्नाटक मे घूमने के लिए बहुत सी ऐसी जगहे है जहाँ पर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिये जा सकते है या फिर आपकी नयी -नयी शादी हुयी है तो आप अपने पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते है -
मैसूर -
कर्नाटक मे मैसूर घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है, यहां पर लोग बहुत दूर -दूर से घूमने के लिए आते है।
कूर्ग -
कुर्ग कर्नाटक मे सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक माना जाताहै,कर्नाटक पर्यटन स्थल क्षेत्र के चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियों के आश्चर्यजनक दृश्य प्रस्तुत करता है। मानसून के दौरान, कूर्ग घने वनस्पतियों के साथ पहाड़ियों के लुभावने दृश्य देखने लायक होता है,कूर्ग में कई धाराएं और झरने भी है और कुर्ग को कोडागु भी कहा जाता है, कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहते है।

