दुनिया की सबसे अजीब तथा खतरनाक बीमारियां कौन सी हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

Blogger | Posted on | Health-beauty


दुनिया की सबसे अजीब तथा खतरनाक बीमारियां कौन सी हैं?


0
0




Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


वैसे तो दुनिया में हर बीमारी खतरनाक होती है क्योंकि अगर कोई भी पीड़ा शरीर को कष्ट दें भले ही वह ज्यादा हो या कम वह खतरनाक ही होती है, इसलिए यह कह पाना की दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारिया कौन सी है बहुत मुश्किल है | लेकिन फिर आज हम कुछ ऐसी बीमारियों के बारें में बात करेंगे जो वाकई बहुत खतरनाक है और जिनके बारें में सोचने से भी रोंगटें खड़े हो जाते है | 

Letsdiskuss (courtesy-List25)

- टिटनेस -
यह एक तरह का बैक्टीरिया है जो शरीर में फ़ैल जाता है, जिसके कारन शरीर की बाहरी बनावट पूरी तरह से खराब हो जाती है | उससे भी बड़ी बात यह है की इसके लक्षण मामूली से सर्दी जुखाम जैसे लगते है, और अचानक से शरीर में ऐठन शुरू हो जाती है और पूरी तरह से हड्डियां कमज़ोर हो जाती है |


- इबोला -
यह एक प्रकार का वायरस है, जिसके इन्फेक्शन से शरीर के सभी खुले हुए छेदों से अचानक खून आने लगता है। जैसे कि मुंह, आंख, नाक, कान, गुदा तथा गुप्तांग से भी। और शरीर के ऊपर बड़े बड़े फोड़ें हो जाते है |


मुझे नहीं लगता इनसे ज्यादा कुछ खतरनाक होता होगा, इन बीमारियों में आप आम तौर पर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अगर वक़्त रहते इन बीमारियों का इलाज़ नहीं किया जाता तो यह जानलेवा साबित होती है |



0
0

Letsdiskuss Ads