2020 में कौन सी धमाकेदार फिल्में आने वाल...

| Updated on November 18, 2019 | Entertainment

2020 में कौन सी धमाकेदार फिल्में आने वाली है ?

2 Answers
730 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on November 18, 2019

साल 2019 में बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी फिल्मों ने धमाल मचाया। उरी और सिंबा जैसी फिल्मों से शुरू हुआ साल का सफर कबीर सिंह, वॉर जैसी फिल्मों की धाकड़ कमाई का गवाह बना। बॉलीवुड में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई तो वहीं कुछ कम बजट की भी जो बॉक्स ऑफिस (Box office) पर हिट साबित हुई। ऐसे में दर्शकों को ख़ास इंतज़ार है के आने वाले साल में क्या क्या धमाकेदार फिल्में आने वाली है |

छपाक

मेघना गुलजार के निर्देशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' का जब पहला पोस्टर रिलीज किया गया तो दीपिका को पहचानना मुश्किल हो गया। फिल्म में दीपिका एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देंगी। यह एक बायोपिक फिल्म है जो सच्ची कहानी पर आधारित है | इसमें आपको टीवी स्टार विक्रांत मैसी नज़र आएंगे | यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

Article image
आरआरआर

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली ‘आरआरआर’ से लौट रहे हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ में तेलुगु सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है के इसमें आपको आलिआ भट्ट पूरा एक्शन करती नज़र आएगी |

Article image
तख्त

करण जौहर द्वार निर्देशित 'तख्त' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर ख़ान, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर हैं। यह फिल्म भी अगले साल रिलीज हो सकती है। स्टारकास्ट के अलावा फिल्म भी बड़े बजट की है। करण जौहर की इस फिल्म का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से साड़ी ऑडियंस को है|

Article image



0 Comments
N

@nishasharma6989 | Posted on December 6, 2019

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' 2020 में रिलीज हो होने वाली है।
0 Comments