वह कौन सा पक्षी है जो हरी मिर्च को बड़ी ...

image

| Updated on November 11, 2023 | Health-beauty

वह कौन सा पक्षी है जो हरी मिर्च को बड़ी शौक से खाता है?

4 Answers
838 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 4, 2023

तोता ऐसा पक्षी है जो हरी मिर्च खाने को बडे शौक से खाता है, तोता मनुष्यों को बखूबी नकल करता है तोता हरे रंग होता है तोते के गले मे लाल रंग कंठ होता है तोते के शारीरिक लम्बाई 10-12इंच होती है। तोता बहुत ही बुद्धिमान पक्षी होता है, नर तोता, मादा तोता को पहचानना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यह नर, मादा तोता एक जैसे ही दिखते है, तोतो को ज्यादातर लोग घरो मे पिंजरे मे कैद करके पालते है।Letsdiskuss

और पढ़े- वह कौन सा पक्षी है जो पत्थर खाता है?

4 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 5, 2023

दोस्तों आप किसी ऐसे पक्षी को जानते हैं जो हरी मिर्च को बड़ी शौक से खाता है यदि आप ऐसे पक्षी को नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं तो उसे पक्षी का नाम तोता है जो हरी मिर्च खाने का बहुत ही शौकीन होता है तोता हरी मिर्च को ऐसे खाता है जैसे मानो मीठा खा रहा हो । तोता अमरुद और आम भी खाता है तोता हरे रंग का होता है लोग इसे घर में भी पालना पसंद करते हैं इसकी बोली मधुर होती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?

4 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 5, 2023

क्या आपको मालूम है कि वह कौन सा पक्षी है जो हरी मिर्च खाने का बहुत ही शौकीन होता है चलिए हम आपको बताते हैं कि वह पक्षी कौन है जो हरी मिर्च को बड़े शौक सीखना है दोस्तों तोता पक्षी को तो आप सभी ने देखा ही होगा जो देखने में हरे रंग का होता है और बहुत ही खूबसूरत लगता है वही एक ऐसा पक्षी है जो हरी मिर्च खाने का शौकीन होता है तोता हमारे भारत देश में कहीं पर भी आसानी से देखने को मिल जाते हैं, इसके अलावा तोता और भी फलों को आसानी से खा लेता है।

Article image

4 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 11, 2023

तोता जिसे अंग्रेजी भाषा में पैरेट कहते हैं। जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। वैसे तो तोता का निवास स्थान ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका है लेकिन अब हमारे भारत देश में भी तोता हर जगह पर नजर आने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तोता को सबसे अधिक क्या खाना पसंद है तो मैं आपको बता दूंगी तोता सबसे अधिक हरी मिर्च खाना पसंद करता है। इसका मुख्य वजह यह है कि तोते को स्वाद का पता नहीं चल पाता है इसलिए तोता हरी मिर्च को आसानी से खा जाता है उसे ना तो हरी मिर्च तीखी लगती है तोते को ऐसे लगता है कि भगवान ने हरी मिर्च केवल उसी के लिए बनाई है और वह हरी मिर्च को बड़े चाव के साथ खाता है। दूसरी वजह यह है कि तोता हरी मिर्च को आसानी से अपनी चोंच में दबा लेता है। इसी कारण तोता हरी मिर्च खाना अधिक पसंद करता है।

Letsdiskuss

4 Comments