अक्सर लोगों को यह बात पता नहीं होती है कि गर्भावस्था के दौरान सबसे पहले बच्चे का कौन सा बॉडी पार्ट बनना शुरू होता है आज हम आपको यहां पर पूरी जानकारी देंगे। तो हम आपको बता देंगे ह्रदय शरीर का बनने वाला सबसे पहला अंग है जब एक भ्रूण केवल कुछ ही कोशिकाओं से बना होता है तो प्रत्येक कोशिका अपने परिवेश से सीधे पोषक तत्व प्राप्त कर सकती है। इसके अलावा जब शिशु का निर्माण होता है तो पहले महीने में शिशु के भ्रूण का आकार चावल से भी छोटा होता है दूसरे महीने में चेहरा विकास करने लगता है फिर धीरे-धीरे भ्रूण के दोनों कान बनना शुरू हो जाते हैं।
गर्भावस्था के दौरान सबसे पहले बच्चे का कौन सा बॉडी पार्ट बनता है?
1 Answers
319 views
0 Comments