बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस का अफेयर एक से ज्यादा लोगों के साथ था ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Entertainment


बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस का अफेयर एक से ज्यादा लोगों के साथ था ?


4
0




Media specialist | Posted on


बॉलीवुड में ऐसा कोई भी मुश्किल ही होगा जिसके एक से ज्यादा अफेयर न हों । फिल्म जगत में अफेयर होने और ब्रेक-अप होना एक आम बात है । इतना ही नहीं यह चलन शायद ही बदल सकता है क्योकिं बॉलीवुड सिर्फ ग्लैम और दिखावे से चलता है, और अफेयर और ब्रैक-अप बॉलीवुड के दिखावे का ही एक भाग है ।


फिल्म जगत में कई ऐसी हस्तियां हैं जिनके एक से ज्यादा अफेयर रहें हैं आइये जानते हैं कुछ ऐसी हस्ती के बारें में ।

प्रियंका चोपड़ा :-
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की। वैसे प्रियंका का नाम असीम मर्चेंट, हर्मन बवेजा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और टॉम हिडिल्सन के साथ जुड़ चुका है।

Letsdiskuss (Courtesy : Punjab Kesari )

आलिया भट्ट :-
आलिया भट्ट का नाम अभी रणबीर कपूर के साथ लिया जाता है, परन्तु आलिया भट्ट का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। इन नामों में वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बिजनेसमैन कवीन मित्तल, अली ददारकर और उनके बचपन के दोस्त रमेश दुबे शामिल हैं ।

(Courtesy : जीवन परिचय )

अनुष्का शर्मा :-
विराट कोहली से शादी करने से पहले अनुष्का का नाम 6 लोगों को साथ जुड़ चुका है। जोहेब युसूफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, सुरेश रैना और अर्जुन कपूर ये सब नाम हैं ।

(Courtesy : Aaj Tak )

दीपिका पादुकोण :-
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक दीपिका का नाम 9 लोगों के साथ जोड़ा गया , उनमें से एमएस धोनी, युवराज सिंह, निहार पंड्या, उपेन पटेल, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, मुजमिल इब्राहीम और उनके बचपन के दोस्त रवि चौहान के साथ दीपिका के अफेयर ख़बरों की सुर्ख़ियों में रहें ।

(Courtesy : India TV )



2
0

| Posted on


बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हस्तियां है जिनका अफेयर्स एक से नहीं बल्कि कई लोगों के साथ रहा चलिए हम आपको कुछ हस्तियों के नाम बताते हैं।

 प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा जी का अफेयर कितने लोगों के साथ रह चुका है प्रियंका चोपड़ा का अफेयर असीम मर्चेंट, शाहिद कपूर और अक्षय कुमार इस तरह ऐसे कई लोगों के साथ रह चुकी हैं लेकिन फिर भी प्रियंका चोपड़ा जी ने इन सभी को छोड़कर निक जॉन से शादी की है। इस प्रकार आपको बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां मिल जाएंगीLetsdiskuss


1
0

Occupation | Posted on


बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और शाहिद कपूर का अफेयर काफ़ी समय तक चला,दोनों कई वर्षो तक एक साथ रहे। यहां तक कि दोनों एक -दूसरे से शादी भी करना चाहते थे,लेकिन  अचानक दोनों के बीच  ना जाने ऐसा क्या हुआ करीना कपूर ने शाहिद कपूर को छोड़ कर सैफ अली खान के साथ रिलेशनशिप मे आ गयी और सैफ अली खान से शादी कर ली।Letsdiskuss




1
0

Letsdiskuss Ads