बॉलीवुड में ऐसा कोई भी मुश्किल ही होगा जिसके एक से ज्यादा अफेयर न हों । फिल्म जगत में अफेयर होने और ब्रेक-अप होना एक आम बात है । इतना ही नहीं यह चलन शायद ही बदल सकता है क्योकिं बॉलीवुड सिर्फ ग्लैम और दिखावे से चलता है, और अफेयर और ब्रैक-अप बॉलीवुड के दिखावे का ही एक भाग है ।
फिल्म जगत में कई ऐसी हस्तियां हैं जिनके एक से ज्यादा अफेयर रहें हैं आइये जानते हैं कुछ ऐसी हस्ती के बारें में ।
प्रियंका चोपड़ा :-
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की। वैसे प्रियंका का नाम असीम मर्चेंट, हर्मन बवेजा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और टॉम हिडिल्सन के साथ जुड़ चुका है।
(Courtesy : Punjab Kesari )
आलिया भट्ट :-
आलिया भट्ट का नाम अभी रणबीर कपूर के साथ लिया जाता है, परन्तु आलिया भट्ट का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। इन नामों में वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बिजनेसमैन कवीन मित्तल, अली ददारकर और उनके बचपन के दोस्त रमेश दुबे शामिल हैं ।
(Courtesy : जीवन परिचय )
अनुष्का शर्मा :-
विराट कोहली से शादी करने से पहले अनुष्का का नाम 6 लोगों को साथ जुड़ चुका है। जोहेब युसूफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, सुरेश रैना और अर्जुन कपूर ये सब नाम हैं ।
(Courtesy : Aaj Tak )
दीपिका पादुकोण :-
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक दीपिका का नाम 9 लोगों के साथ जोड़ा गया , उनमें से एमएस धोनी, युवराज सिंह, निहार पंड्या, उपेन पटेल, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, मुजमिल इब्राहीम और उनके बचपन के दोस्त रवि चौहान के साथ दीपिका के अफेयर ख़बरों की सुर्ख़ियों में रहें ।
(Courtesy : India TV )