बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री है जिसकी साड़...

M

| Updated on January 23, 2023 | Entertainment

बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री है जिसकी साड़ी में सबसे खूबसूरत तस्वीरें हैं ?

2 Answers
1,201 views
K

@komalverma6596 | Posted on April 11, 2019

साड़ी खुद में एक ऐसा लिबास है जो खूबसरती की एक अलग परिभाषा को गढ़ता है , शायद ही कोई अभिनेत्री ऐसी हो जो साड़ी पहने और खूबसूरत न लगें | अगर बात बॉलीवुड की हो रही हो तो उनके किरदार से ले कर उनके फैशन सेंस को हर तरीके से जज किया जाता है ख़ास तौर पर जब किसी बॉलीवुड अभिनेत्री ने साड़ी पहनी हो | वैसे भी फिल्म हो या रियल लाइफ अभिनेत्रियां ज्यादातर फैंसी ड्रेस में ही दिखाई देती हैं, लेकिन साड़ी की बात की जाए तो अभिनेत्रियां इससे भी पहना पसंद करती हैं। साड़ी हमारी भारतीय नारी के मुख्य परिधानों में से एक जो है।


Article image

(courtesy-looksgud)

इसलिए आज हम आपको ऐसी बॉलीवुडअभिनेत्रियों के बारें में बताएँगे जो साडी में बेहद खूबसूरत और अलग लगती है -
1- रेखा -

Article image (courtesy-boldsky)

2- दीपिका पादुकोण -

Article image (courtesy-Craftsvilla)

3- आलिआ भट्ट -

Article image (courtesy-ladyindia)

4- ऐश्वर्या राय बच्चन -

Article image (courtesy-YouTube)


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 23, 2023

साड़ी पहनना तो वैसे बहुत ही कम लोग पसंद करते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि साड़ी को पहनने के लिए हम इनकार करते हैं उसी साड़ी में हमारी खूबसूरती छुपी रहती है क्योंकि अपने भारतीय महिलाओं को देखा होगा कि उनकी खूबसूरती कुछ अलग ही दिखाई देती है लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी वजह क्या है इसकी मुख्य वजह है साड़ी पहनना आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की भारतीय बॉलीवुड की कौन सी महिलाएं हैं जो साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।

सबसे पहले नंबर पर आती है विद्या बालन आपने देखा होगा जब भी विद्या बालन कहीं शादी पार्टी फंक्शन में जाती है तो हमेशा साड़ी में ही नजर आती है। क्योंकि विद्या बालन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती है।Article image

0 Comments