साड़ी खुद में एक ऐसा लिबास है जो खूबसरती की एक अलग परिभाषा को गढ़ता है , शायद ही कोई अभिनेत्री ऐसी हो जो साड़ी पहने और खूबसूरत न लगें | अगर बात बॉलीवुड की हो रही हो तो उनके किरदार से ले कर उनके फैशन सेंस को हर तरीके से जज किया जाता है ख़ास तौर पर जब किसी बॉलीवुड अभिनेत्री ने साड़ी पहनी हो | वैसे भी फिल्म हो या रियल लाइफ अभिनेत्रियां ज्यादातर फैंसी ड्रेस में ही दिखाई देती हैं, लेकिन साड़ी की बात की जाए तो अभिनेत्रियां इससे भी पहना पसंद करती हैं। साड़ी हमारी भारतीय नारी के मुख्य परिधानों में से एक जो है।
(courtesy-boldsky)
(courtesy-Craftsvilla)
(courtesy-ladyindia)
(courtesy-YouTube)