बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस का दिल शादीशुदा...

| Updated on June 21, 2023 | Entertainment

बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस का दिल शादीशुदा लोगों पर आया था?

6 Answers
2,616 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 2, 2019

बॉलीवुड में कौन किसके साथ रिलेशनशिप में है यह बता पाना बहुत मुश्किल है, कब कौन किसके साथ लिव इन में आ गया और कब किस कपल का तलाक हो रहा है | बॉलीवुड में यह अब तो चलता रहता है इसलिए आज मैं आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताउंगी जिनका दिल सीधा शादीशुदा लोगों पर आ गया जिसमें से कईओं ने शादी कर ली और कुछ अभिनेत्री अकेली रह गयी |


Article image
(courtesy-healthandglow)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है करीना कपूर खान का जी हाँ बॉलीवुड की बेबो का दिल भी एक तलाक़शुदा अभिनेता सैफ अली खान पर आया था, और फिल्म टशन के बाद दोनों में इतनी नज़दीखियाँ बढ़ गयी की बिना किसी देरी के उन्होनें साल 2012 में उनसे शादी कर ली , यही नहीं बल्कि करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी से पहले तक लगता था की करीना शहीद कपूर से शादी करेंगी क्योंकि उन दोनों के प्यार के किस्से पूरे बॉलीवुड में किसी से छुपे हुए नहीं थे |
Article image (courtesy-Telegraph India )
- इस लिस्ट में दूसरा नाम है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी , जी हाँ दोस्तों हेमा मालिनी अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है और हेमा मालिनी की शादी से पहले ही धर्मेंद्र के चार बच्चे थे लेकिन इस बात से हेमा मालिनी को कोई शिकायत नहीं हुई और उन्होनें फ़ौरन शादी कर ली |
Article image (courtesy-India TV)
- इस लिस्ट में एक नाम शिल्पा शेट्टी का भी है , चौंक गयें ना आप | लेकिन बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालुम की बिग बिजनेसमैन राज कुंद्रा पहले से ही शादीशुदा थे और आईपीएल के दौरान जैसे ही शिल्पा शेट्टी से उनकी नज़दीकियां बढ़ी उन्होनें अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और शिल्पा शेट्टी से शादी करने का फैसला किया |


0 Comments
A

@ariaakachiblogger4168 | Posted on July 20, 2019

करीना कपूर ने शाहिद कपूर को छोड़ तलाकशुदा सैफ अली खान से कर ली थी शादी।
0 Comments
K

@komalverma6596 | Posted on July 20, 2019

वैसे तो पूरे बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं है जिनका दिल शादीशुदा लोगों पर आया था, लेकिन आज मैं आपको रानी मुखर्जी के बारें में बताने जा रहा हूँ क्योंकि इस लिस्ट में उनका नाम भी आता है | रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है। आदित्य पहले से शादीशुदा थे लेकिन रानी से मिलने के बाद उन्होंने रानी से शादी कर ली |



Article imagecourtesy-indiatvnews.com


0 Comments
K

@komalverma6596 | Posted on July 20, 2019

रवीना टंडन

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उन एक्ट्रेस में से एक है जिनकी खूबसूरती के बहुत चर्चे थे और इन्होंने पहले से ही शादीशुदा अनिल थडानी से शादी की है। अनिल थडानी की पहली पत्नी का नाम नताशा है। रवीना की तीन बेटियां हैं। अनिल थडानी से दो बेटियां हैं जबकि एक बेटी गोद ली है और आज वह बहुत खुश है।

Article image courtesy-Inkhabar

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 30, 2022

रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की है और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। वही रवीना के प्यार में अनिल इतने पागल हो गये थे कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक ले लिया था। और फिर अनिल ने रवीना टंडन से शादी कर ली और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

Article image

शबाना आजमी तथा जावेद अख्तर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। शबाना और जावेद एक दूसरे के प्यार मे इस कद्र खो गये कि जावेद शादीशुदा होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और शबाना से शादी कर ली।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 21, 2023

कहते हैं ना कि प्यार में कुछ नहीं दिखाई देता चलिए आज हम आपसे यहां पर बात करते हैं कि बॉलीवुड की ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जिनका दिल शादीशुदा पुरुषों पर आया है। हम बात करते हैं धर्मेश जी की जो बॉलीवुड के सबसे जाने-माने एक्ट्रेस में से एक हैं इनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है इन दोनों ने 4 बच्चों को जन्म दिया लेकिन इसके बाद धर्मेश जी ने दूसरी शादी की हेमा मालिनी के साथ है क्योंकि फिल्म में काम करते वक्त है धर्मेश जी को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था।

Article image

0 Comments