बॉलीवुड में कौन किसके साथ रिलेशनशिप में है यह बता पाना बहुत मुश्किल है, कब कौन किसके साथ लिव इन में आ गया और कब किस कपल का तलाक हो रहा है | बॉलीवुड में यह अब तो चलता रहता है इसलिए आज मैं आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताउंगी जिनका दिल सीधा शादीशुदा लोगों पर आ गया जिसमें से कईओं ने शादी कर ली और कुछ अभिनेत्री अकेली रह गयी |
(courtesy-healthandglow)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है करीना कपूर खान का जी हाँ बॉलीवुड की बेबो का दिल भी एक तलाक़शुदा अभिनेता सैफ अली खान पर आया था, और फिल्म टशन के बाद दोनों में इतनी नज़दीखियाँ बढ़ गयी की बिना किसी देरी के उन्होनें साल 2012 में उनसे शादी कर ली , यही नहीं बल्कि करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी से पहले तक लगता था की करीना शहीद कपूर से शादी करेंगी क्योंकि उन दोनों के प्यार के किस्से पूरे बॉलीवुड में किसी से छुपे हुए नहीं थे |
(courtesy-Telegraph India
)
- इस लिस्ट में दूसरा नाम है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी , जी हाँ दोस्तों हेमा मालिनी अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है और हेमा मालिनी की शादी से पहले ही धर्मेंद्र के चार बच्चे थे लेकिन इस बात से हेमा मालिनी को कोई शिकायत नहीं हुई और उन्होनें फ़ौरन शादी कर ली |
(courtesy-India TV)
- इस लिस्ट में एक नाम शिल्पा शेट्टी का भी है , चौंक गयें ना आप | लेकिन बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालुम की बिग बिजनेसमैन राज कुंद्रा पहले से ही शादीशुदा थे और आईपीएल के दौरान जैसे ही शिल्पा शेट्टी से उनकी नज़दीकियां बढ़ी उन्होनें अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और शिल्पा शेट्टी से शादी करने का फैसला किया |