कौन से बॉलीवुड कलाकार के बच्चे बिल्कुल उ...

| Updated on January 6, 2023 | Entertainment

कौन से बॉलीवुड कलाकार के बच्चे बिल्कुल उनकी तरह दिखते हैं?

3 Answers
688 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 28, 2019

1. शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान माने जाते हैं. शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान बिल्कुल अपने पिता की तरह ही दिखते हैं शाहरुख खान की बेटी भी अपने पिता पर ही गई है.

2.सैफ अली खान बॉलीवुड के नवाब माने जाते हैं. सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम खान बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखते हैं.

3.जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को आज कौन नहीं जानता है.टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में स्टंट मैन और एक्शन फिल्मों को लेकर अपनी पहचान बना ली है.टाइगर श्रॉफ बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखाई देते हैं.

3. पाकिस्तान में जाकर अपने ढाई किलो हाथ से जिस हीरो ने नल उखाड़ा था उसे तो हर कोई जानता होगा. सनी देओल भी मे अपने पिता की झलक दिखती हैं.

4. राकेश रोशन के बेटे रितिक रोशन बॉलीवुड के सुपर हीरो कृष के नाम से मशहूर है. ऋतिक रोशन भी अपने पिता की तरह दिखाई देते हैं.

5. बॉलीवुड की फेमस किड्स स्टार जानवी कपूर बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी पर गई है.


Smiley face
0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 30, 2022

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे बॉलीवुड के कलाकार के बच्चों के बारे में जो बिल्कुल अपने पिता के जैसे ही दिखते हैं। किंग खान यानी शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग माने जाते हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने पिता के जैसी ही दिखाई देती हैं टाइगर श्रॉफ भी अपने पिता जैकी श्रॉफ के जैसे दिखाई देते हैं सैफ अली खान बॉलीवुड के नवाब हैं और इनके बेटे इब्राहिम खान भी हुबहू अपने पिता यानी सैफ अली खान जैसे ही दिखते हैं।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 5, 2023

वैसे तो हर माता-पिता के बच्चे अपने माता-पिता के रंग और रूप से मिलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन आज यहां पर पूछा गया है कि बॉलीवुड कलाकार के कौन-कौन से कलाकार है जिनके बच्चे उनसे मिलते-जुलते दिखाई देते हैं।

यहां पर सबसे पहले हम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बात करते हैं जिनकी बेटी का नाम सुहाना खान है सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के जैसे बिल्कुल दिखाई देती है। इसके अलावा बॉलीवुड की सबसे फेमस किड्स जानवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी कपूर की तरह दिखाई देती है। इस प्रकार ऐसे बहुत से बॉलीवुड कलाकार है जो अपने माता-पिता से मिलते जुलते दिखाई देते हैं।Article image

0 Comments