ऐसी कौन सी बॉलीवुड फिल्में हैं जो विदेशों में बैन हैं,और क्यों ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

हीना खान

Makeup artist,We MeGood | Posted on | entertainment


ऐसी कौन सी बॉलीवुड फिल्में हैं जो विदेशों में बैन हैं,और क्यों ?


4
0




Blogger | Posted on


ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में है जो विदेशों मे बैन है।

1- द डरटी पिक्चर - 2011 मे आई विद्या बालन की फिल्म काफि बोल्ड थी इसी कारण इसे कुवैत मे बैन किया गया था।

2 - बेल- बॉटम- हाल मे रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म बेल बोटम को भी कुवैत, सऊदी अरब, और कतर मे बैन किया गया था। खबर है कि फिल्म मे दुबई को हाईजैकरस का अड्डा बताए जाने की वजह से इसे बैन किया गया।

3- पद्मावत- भारत में यह फिल्म भी विवाद में रही वही मलेशिया मे इसे बैन किया गया । उनका कहना था कि इस फिल्म में धर्म विशेष की छवि खराब की हे।

4- फ़िज़ा- ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर की फिल्म को भी बैन किया गया था उस मे एक गरीब घर का मुस्लिम लड़का मिलेटेंट बन जाता हे।

5- देली- वेहली - फिल्म के वलगर कॉनटेन्ट के कारण इसे नेपाल मे बैन किया गया था।

6 - बॉम्बे - सन् 1995 मे फिल्म बॉम्बे को बैन किया गया था। इस फिल्म मे मुंबई में हुए दंगो को दिखाया गया था। इसलिय इसे सिंगापुर मे बैन किया गया था।

7 - ओ एम जी - अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म को बहोत सराहा गया था लेकिन इसे यूए ई मे बैन किया गया था।

8 - नीरज - सोनम कपूर की सबसे बेस्ट मूवी नीरजा को पाकिस्तान में बैन किया गया था उनका कहना था कि इसमे पाकिस्तान की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Letsdiskuss

और पढ़े- 10 रोमांटिक बॉलीवुड फिल्में?


2
0