Others

आने वाले समय के लिए कौन सा व्यापार सही र...

A

| Updated on May 28, 2024 | others

आने वाले समय के लिए कौन सा व्यापार सही रहेगा?

5 Answers
808 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on April 9, 2022

आने वाले समय के लिए सबसे बढ़िया व्यापार है सौर ऊर्जा से बिजली बनाकर सरकार को बेचने वाला। यह भविष्य का रोजगार है। इसके साथ डिजिटल मार्केटिंग सीखकर ऑनलाइन काम करना भी एक बढ़िया रोजगार है। आजकल प्रॉपर्टी बनाकर उसे किराए पर देना सबसे बेहतर और हाई रिटर्न देने वाला रोजगार है इस पर ध्यान किसी को जाता नहीं है। कम इन्वेस्टमेंट में सबसे फायदेमंद रोजगार है मशरूम उगाना और ऑर्गेनिक केंचुए की खाद बनाना।

Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 16, 2022

आने वाले समय मे बहुत से ऐसे व्यापार है, जो आने वाले फ्यूचर के लिए सही रहेंगे आप चाहे तो इन व्यापार को करके अपना भविष्य बना सकते है।

•इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स उद्योग

•को -वर्किंग स्पेस का उदय

•आउटसोसिंग व्यवसाय

•उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं का व्यवसाय

•अचल सपत्ति मे उद्योग

•हेल्थकेयर उद्योग

•अक्षय और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति

•परामर्श व्यवसाय

•लास्ट माइल डिलीवरी सैल्यूशन कंपनी

•अक्षय और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति

•मोबाइल वॉलेट भुगतान

•होम सोलर एनर्जी सेट अप कंपनी

•भारतीय संस्कृति ई-कॉमर्स आला स्टोर।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 19, 2022

आइए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि आने वाले समय में कौन सा व्यापार सबसे अच्छा रहेगा। वैसे तो हम घर पर रहकर कई सारे व्यापार कर सकते हैं, जैसे का दुकान का बिजनेस,मुर्गी पालन, टेंट हाउस, डीजे सर्विस, अनाज खरीदी बिक्री, इन सभी व्यवसायों को हम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन आज मै आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताना चाहती हूं जिस व्यवसाय को करके आप आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं उस व्यवसाय का नाम है बिजली का व्यवसाय। आप बिजली का उत्पादन करके अच्छे दाम में बेच सकते हैं।Letsdiskuss

0 Comments
M

@meenakushwaha2225 | Posted on May 26, 2024

आज क़े वर्तमान समय मे ज्यादातर लोग बिज़नेस करना चाहते है, क्योकि कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति क़े यहाँ जाकर ऑफिस मे काम करे। इसलिए ज्यादातर लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है, लेकिन बिज़नेस करने पर फायदे होने क़े साथ -साथ नुकसान भी होते है।

 

चलिए आज हम आपको यहाँ पर बताएंगे कि आने वाले समय क़े लिए कौन से व्यापार सही रहेगा -

1. टिफिन सर्विस का व्यापार-
आपक़ो अच्छा खाना बनाना आता है, तो टिफिन सर्विस का व्यापार कर सकते है।क्योंकि कुछ बच्चे पढ़ाई क़े लिए घर से बाहर हॉस्टल मे रहते है, ऐसे मे वह बाहर से खाना मंगाते है तो आप हॉस्टल मे बच्चों क़ो टिफिन सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा ऑफिस मे जॉब करने वाले लोग बाहर रहते है उनको भी टिफिन देकर अच्छा खासा पैसा कमाकर अपने टिफिन सर्विस व्यापार क़ो आगे बढ़ा सकते है।

 

Letsdiskuss

 

2.कोचिंग क्लासेस -आप व्यापार क़े रूप मे कोचिंग क्लासेस खोल सकते है, आप चाहे तो अपने घर मे या फिर कही ऐसी जगह जहा स्कूल हो उस जगह पर कोई एक रूम मे कोचिंग सेंटर का बोर्ड लगाकर आप बच्चों क़ो कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। कोचिंग सेंटर का ज़ब बोर्ड बनवायेगे तो उसमे आप अपना कांटेक्ट नम्बर जरूर डलवा दे ताकि बच्चों क़ो किसी प्रकार की पढ़ाई मे कोई दिक्कत हो, तो आपको कांटेक्ट कर सके या फिर अपने अन्य मित्रो क़ो कोचिंग क़े लिए आपसे कॉल पर बात भी करवा सकते है, इसलिए आप कोचिंग सेंटर क़े बोर्ड मे अपना कांटेक्ट नम्बर जरूर लिखवाये।

 

Article image

 

3. सेमई बनाने का बिज़नेस -
आप चाहे तो सेमई बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, सबसे पहले सेमई बनाने का बिज़नेस शुरू करने क़े लिए आपके पास सेमई बनाने वाली मशीन खरीदना पड़ता है। उसके बाद आपके पास 2-3 व्यक्तियों की जरुरत पड़ती है, जो लोग मैदे या फिर गेहूं क़े आटे क़ो गूथ कर आटे क़ो मशीन मे एक लोग डालने काम करेंगे तो एक लोग किसी बड़े बर्तन मे सेमई बनकर मशीन से निकलेगी उसको ले जाकर धुप मे सुखवायेगे और एक व्यक्ति सेमई क़ो पैकेट मे पैक करेगा। फिर ज़ब सभी पैकेट सेमई क़े पैक हो जाएंगे तो मार्केट मे ले जाकर किसी किराने क़े दुकान मे थोक मे बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है। यह बिज़नेस आने वाले समय और चल रहे समय क़े बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। इस बिज़नेस क़ो आप क़ो जरूर करना चाहिए।

 

 

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on May 27, 2024

आज के जमाने में सब कोई अपने भविष्य को बेहतरीन बनाना चाहता है आज हम आपको बताएंगे कि आने वाले समय में कौन सा व्यापार अच्छा है वैसे तो हम घर में ही कई सारे बिजनेस कर सकते हैं जैसे की दुकान, टेंट हाउस, डीजे रोड लाइट, बिजल आदि का व्यापार कर सकते हैं यदि आप व्यापार में अच्छी तरक्की करना चाहते हैं तो इसके अलावा और भी व्यापार कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन का काम, कोचिंग सेंटर इन सब को आप घर या घर के बाहर व्यापार के रूप में कर सकते हैं इन व्यापारों को करने से आगे चलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं जो आपके लिए अधिक व्यापक होगा |

 

Letsdiskuss

 

बिजनेस ऐसा करना चाहिए जिससे हमारा बिज़नेस पूरे साल चले जिससे हमें डबल मुनाफा हो आईए जानते हैं वह कौन से बिजनेस हैं |

मोबाइल शॉप - आज के आधुनिक युग में सभी के पास मोबाइल होता है जो की आने वाले जनरेशन में छोटी उम्र के बच्चों के पास भी मोबाइल फोन होगा जिसके कारण मोबाइल की डिमांड बनी रहेगी इसीलिए इस बिजनेस के जरिए हम 30,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं |

 

युट्यूब का बिजनेस - युट्यूब को भी एक ट्रेडिंग  बिजनेस माना गया है जिससे कि हम घर बैठे ही लाखो रुपए कमा सकते हैं |

ट्रैवल एजेंसी - आज के दौर में ट्रैवल एजेंसी सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस माना गया है  बिजनेस को बढ़ाने के लिए बस आपको बस परिवहन, अस्पताल आदि से जुड़ना होगा और सभी लोगों को जितनी सेवा प्रदान करेंगे आपको उतना ही लाभ होगा |

 

डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं - किसी भी बिजनेस में अच्छी कमाई के लिए हमें बिजनेस मे सफल होने के लिए अच्छी मार्केटिंग रणनीति की आवश्यकता होती है जिससे लोगों का आकर्षण आपकी मार्केटिंग की ओर हो और आपकी कमाई अधिक हो |

 

Article image

 

दवाई का बिजनेस -  दुनिया में दवाई का बिजनेस सबसे अधिक कमाई वाला बिजनेस है पिछले दो सालों कोरोना दस्तक दी तब से दुनिया के हर घरों में दवाइयां की जरूरत बहुत बढ़ गई |

 

0 Comments