दुनिया का एक ऐसा देश सिंगापुर है जहाँ पर एक भी खेती नहीं होती है,सिगापुर के लोग खेती नहीं करते है क्योकि यहाँ पर एक भी खेत नहीं है। सिगापुर के लोग दूसरे देश से खाने के लिए गेहूं, चवाल, दाल मांगवाती है, कहने का मतलब की सिगापूर के लोग अनाज के लिए किसी अन्य देश पर आश्रित होते है। जिस देश के लोगो द्वारा सिंगापूर मे अनाज भेजा जाता है उस देश के लोग अनाज अधिक दाम मे बेचते है।

और पढ़े- दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी बच्चा पैदा नहीं होता है?


