दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत को माना जाता है,भारत मे आंकड़ो के मुताबिक 2022मे 990मिलियन टन दूध का उत्पादन हुआ है।
भारत मे ज्यादातर किसान लोग गाय, भैस पालते है और वह अपने लिए नहीं बल्कि शहर मे रहने वाले व्यक्तियों के लिए गाय, भैस को पालते है और उनका दूध निकाल कर शहर मे लोगो के घर -घर जाकर उन्हें दूध देकर आते है। लेकिन किसान निस्वार्थ भावना से दूसरों के लिए कितना कुछ करता है वह अपना पेट काट कर शहर मे रहने वाले व्यक्तियों को दूध से लेकर हर एक चीज की सुविधा देता है।


