अमिताभ बच्चन को कौन सी बीमारी है?

D

| Updated on April 11, 2023 | Entertainment

अमिताभ बच्चन को कौन सी बीमारी है?

4 Answers
1,128 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on September 3, 2019

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर किये खुलासे से सब को चौंका दिया है। भारत सरकार के हिपेटाइटिस बी की और जागृति के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में महानायक ने कहा की वो हिपेटाइटिस बी के शिकार है और इसके चलते उनके लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका है।

Article image सौजन्य: पत्रिका


उन्होंने आगे बताया की जब उन्हें कुली फिल्म की शूटिंग के वक्त एक्सीडेंट हुआ था तब जो खून चढ़ाया गया था उसमे हिपेटाइटिस बी के वायरस थे जिससे उन्हें यह बिमारी लागू हो गई।

महानायक ने यह भी बताया की लिवर एक ऐसा अंग है की वो अगर 12 फीसदी भी काम करे तो भी इंसान ज़िंदा रह सकता है। हालांकि उन्होंने इस घटना को बड़ा दुखद बताया और कहा की कोई भी इंसान ऐसी बिमारी का शिकार नहीं होना चाहिए। महानायक हिपेटाइटिस बी के रसिकरण कार्यक्रम इंद्रधनुष में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने अपनी सेहत को लेकर यह राज़ खोला जिसे काफी लोगो और ख़ास करके उनके फैंस को चौंका दिया है। हालांकि इस खुलासे के बाद उन्होंने यह भी बताया की उनकी सेहत अभी काफी अच्छी है और इस के लिए वो भारत के डॉक्टरों के शुक्रगुजार है।


0 Comments
A

@ashwaniaalok2385 | Posted on December 17, 2019

अमिताभ बच्चन टीबी की बीमारी से भी ग्रसित है। इस बीमारी के बारे में उन्हें 8 साल बाद पता चला।
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 8, 2023

जी हां बिल्कुल अमिताभ बच्चन क़ो लिवर का 75 % हिस्सा डैमज हो चुका है,उन्हें हेपेटाइटिस बी, अस्थमा तथा मियासथीनिया ग्रेविस नामक बीमारी भी है इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2000 में केबीसी शो शुरू होने के कारण अमिताभ बच्चन को यह पता चला था कि उन्हें स्पाइनल टीबी हो गयी है,स्पाइनल टीबी होने के कारण कभी -कभी उनके मुँह से खाँसते समय खून भी आने लगता है।Article image


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 11, 2023

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की सबसे जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को कौन सी बीमारी है शायद ही आपको मालूम होगा तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन जी कौन सी बीमारी से जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्चन जी केवल एक ही बीमारी से नहीं बल्कि उन्हें कई सारी बीमारियां हैं जैसे कि अमिताभ बच्चन जी का लीवर 70% डैमेज हो चुका है और उन्हें टीवी की बीमारी हो चुकी है जिसे उन्हें 8 साल बाद पता चला था इसके बाद उन्होंने इसका इलाज करवाया और ठीक हो गए लेकिन अब वर्तमान समय में अमिताभ बच्चन जी को स्पाइनल टीबी की समस्या है।Article image

0 Comments