टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी से किस रोग का इलाज़ संभव है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sonia Verma

interior designer | Posted on | Health-beauty


टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी से किस रोग का इलाज़ संभव है ?


0
0




Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


आज के समय में कई ऐसी बीमारी आ गई है, जिनका इलाज़ संभव तो नहीं कह सकते परन्तु उस बीमारी के लिए थेरेपी और कुछ दवाई बनाई गई है जिसकी सहायता से बीमारी मनुष्य के शरीर को पूरी तरह प्रभावित नहीं कर पाती | आज हम बात कर रहे हैं टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी के बारें में |


यह दोनों थेरेपी आंत के कैंसर का इलाज़ करने में सहायक है | टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी दोनों ही बड़ी आंत के कैंसर के उपचार का नया तरीका है | टारगेटेड थेरेपी का अर्थ है लक्षित चिकित्सा और इम्यूनोथेरेपी का अर्थ है प्रतिरोधी चिकित्सा |


टारगेटेड थेरेपी :-
टारगेटेड थेरेपी में कैंसर में दी जाने वाली जगह सीधा कैंसर की जगह को लक्ष्य बनाती है | कैंसर में दी जाने वाली दवा को कीमोथेरपी कहते हैं | कीमोथेरपी की दवा के जब सीधा कैंसर की जगह पर लक्ष्य करती है तो कैंसर की कोशिकाएं ख़त्म हो जाती है और रोगी के ठीक होने की सम्भावना बाद जाती है |

राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार (RGCI & RC) "मेडिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. विनीत तलवार के मुताबिक टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी ने बड़ी आंत के कैंसर के इलाज को असरकारी बना दिया है"

Letsdiskuss (Courtesy : Cure Today )


0
0

Picture of the author