Entertainment / Lifestyle

हिंदी फिल्मों का सबसे दुखी गाना आप किसे ...

image

| Updated on December 21, 2022 | entertainment

हिंदी फिल्मों का सबसे दुखी गाना आप किसे मानते हैं?

2 Answers
329 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 21, 2022

आज हमारे बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने का प्रचलन हो गया है चाहे वह खुशी के गाने हो या फिर दुखी के गाने अक्सर लोग गाना सुनना काफी पसंद करते हैं आज तक आपने हिंदी फिल्म का सबसे दुखी गाना किसे माना है क्या आप हमें बता सकते हैं यदि आपको नहीं मालूम है तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे दोस्तों हिंदी फिल्म का सबसे दुखी गाना। मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे, फिलहाल, तुम मेरे बाद मोहब्बत को तरस जाओगे, इसके अलावा ऐसे और बहुत से हिंदी फिल्म के दुखी गाने आपको सुनने को मिलेंगे।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 21, 2022

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दुखी गाने जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं और इन गानों को काफी लोग बहुत पसंद करते हैं। हिंदी फिल्मों के कुछ दर्द भरे गाने इस प्रकार है- एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया राधा ये रो रो कहे,अल्लाह करे दिल ना लगे किसीसे, शीशा हो या दिल हो टूट जाता है, शुक्रिया शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया, तेरी बेवफाई को भुला ना सकेंगे आदि। जो हिंदी फिल्म के बहुत ही दर्द भरे संगीत में से एक है इसके अलावा भी कई ऐसे संगीत है जिसको सुनने पर आंखें भर आती हैं। Article image

0 Comments