सल्तनत काल के अंतर्गत कौन-कौन से वंश सत्...

P

| Updated on September 13, 2021 | Education

सल्तनत काल के अंतर्गत कौन-कौन से वंश सत्ता में देखने को मिलते हैं?

1 Answers
340 views
A

@arjunkumar7099 | Posted on September 13, 2021

दिल्ली में सल्तनत काल का समय सन 1206 मे प्रारंभ होता है और 1526 में मुगल काल के आगमन से खत्म हो जाता है। सल्तनत काल के अंतर्गत 5 वंश देखने को मिलते हैं। 1206 मे सबसे पहले गुलाम वंश सत्ता में आता है और 1290 मे जलालुद्दीन खिलजी के द्वारा इस वंश का खात्मा करके सत्ता में खिलजी वंश की स्थापना कर दी जाती है। पर 1320 मे नसीरुद्दीन खिलजी की हत्या कर गियासुद्दीन तुगलक द्वारा तुगलक वंश को सत्ता में लाया जाता है। इसके बाद 1398 में तैमूर लंग के आक्रमण होते ही नासिरुद्दीन मोहम्मद तुगलक की मौत के बाद इस वंश का भी अंत हो जाता है। इसी प्रकार 1414 से 1451तक सैयद वंश दिल्ली पर शासन करता है। और 1451से 1526 तक लोदी वंश सत्ता में रहता है। और लोदी वंश के अंतिम शासक इब्राहिम लोदी को पानीपत के प्रथम युद्ध में हरा कर बाबर दिल्ली में मुगल वंश की स्थापना कर देता है।

Article image

0 Comments