Media specialist | Posted on | Science-Technology
Engineer,IBM | Posted on
स्मार्टफोन कंपनी LG ने दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन V और G सीरीज़ लॉच कर दिया है | LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने 'V50 Thin 5G' और 'G8 ThinQ' को जल्दी ही भारतीय बाज़ारों में लाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है, जिसमें हमें V50 ThinQ मॉडल में डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन और 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा | आइए आपको बताती हूँ की LG के ये दो नए मॉडल्स किन फीचर्स के साथ मिलेंगे |
0 Comment