| Posted on
वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्म बनी है जो आपको देखने के बाद इमोशनल कर देती है लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ गिनी चुनी फिल्मों के बारे में बताऊंगी जिन को देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे।
मेरी सबसे लोकप्रिय फिल्म है शोले फिल्म शोले फिल्म का वह सीन जिसमें गब्बर सिंह ठाकुर कि पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट पर उतार दिया जाता है और आखिरी में गब्बर सिंह ठाकुर का केवल पोता बचता है और आखिरी का जया का चिता वाला दृश्य आज भी इस दृश्य को देखने के बाद आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी हिंदी फिल्में हैं जिसको देख कर व्यक्ति रो देता है। हमारे हिंदी जगह में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनके इमोशनल बहुत ही अच्छे होते हैं जिनको देखकर व्यक्ति खुद को रोक नहीं पाता है और उनकी आंखें भर आती हैं जैसे एक हिंदी मूवी का गाना है- चाहा है तुझको चाहूंगी हरदम मरके भी दिल से यह प्यार ना होगा कम, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो आदि। इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी फिल्म है जिसको देखकर आप हो सकते हैं।
0 Comment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
0 Comment
Blogger | Posted on
0 Comment