किन फ़िल्मों ने आपको रुला दिया? बताइए क्य...

M

| Updated on December 22, 2022 | Entertainment

किन फ़िल्मों ने आपको रुला दिया? बताइए क्यों?

7 Answers
1,145 views
M

@manusharma5548 | Posted on June 10, 2019

टाइटैनिक मेरी सबसे पसंदीदा फ़िल्म है और मैं इसे सन् 2013 से अब तक 150 से अधिक बार देख चुका हूँ, इस फ़िल्म का एक-एक संवाद मुझे याद है! जैक और रोज़ की यह अद्भुत हृदयविदारक प्रेमगाथा दिल को रोमांच और भावनाओं से भर देती है। उनका निश्छल प्रेम, जहाज़ का एक-एक पल यादगार है…कुछ पलों ने मुझे आख़िरकार रुला ही दिया…
0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 27, 2019

वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में ऐसी है जिनमें इमोशन बहुत ज्यादा होता है ऐसे में यह बता पाना कि किन फिल्मों ने आपको रुला दिया |

Article imagecourtesy-newsnation

ऐसे में आज हम उन फिल्मों के बारें में बताएँगे जिन्होनें सच में मुझे रुला दिया था |



- कुछ कुछ होता है -


- पद्मावत -


- रंग दें बसंती -



- ब्लैक -



- मोम -




- बेगम जान -

0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 27, 2019

- कल हो ना हो -





0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 27, 2019

- वीर ज़ारा -





0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 27, 2019

- बर्फी -




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 22, 2022

वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्म बनी है जो आपको देखने के बाद इमोशनल कर देती है लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ गिनी चुनी फिल्मों के बारे में बताऊंगी जिन को देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे।

मेरी सबसे लोकप्रिय फिल्म है शोले फिल्म शोले फिल्म का वह सीन जिसमें गब्बर सिंह ठाकुर कि पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट पर उतार दिया जाता है और आखिरी में गब्बर सिंह ठाकुर का केवल पोता बचता है और आखिरी का जया का चिता वाला दृश्य आज भी इस दृश्य को देखने के बाद आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 22, 2022

चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी हिंदी फिल्में हैं जिसको देख कर व्यक्ति रो देता है। हमारे हिंदी जगह में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनके इमोशनल बहुत ही अच्छे होते हैं जिनको देखकर व्यक्ति खुद को रोक नहीं पाता है और उनकी आंखें भर आती हैं जैसे एक हिंदी मूवी का गाना है- चाहा है तुझको चाहूंगी हरदम मरके भी दिल से यह प्यार ना होगा कम, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो आदि। इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी फिल्म है जिसको देखकर आप हो सकते हैं।Article image

0 Comments