| Updated on December 22, 2022 | Entertainment
किन फ़िल्मों ने आपको रुला दिया? बताइए क्यों?
@manusharma5548 | Posted on June 10, 2019
@shyamakashyapa1923 | Posted on July 27, 2019
courtesy-newsnationवैसे तो बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्म बनी है जो आपको देखने के बाद इमोशनल कर देती है लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ गिनी चुनी फिल्मों के बारे में बताऊंगी जिन को देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे।
मेरी सबसे लोकप्रिय फिल्म है शोले फिल्म शोले फिल्म का वह सीन जिसमें गब्बर सिंह ठाकुर कि पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट पर उतार दिया जाता है और आखिरी में गब्बर सिंह ठाकुर का केवल पोता बचता है और आखिरी का जया का चिता वाला दृश्य आज भी इस दृश्य को देखने के बाद आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं।
चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी हिंदी फिल्में हैं जिसको देख कर व्यक्ति रो देता है। हमारे हिंदी जगह में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनके इमोशनल बहुत ही अच्छे होते हैं जिनको देखकर व्यक्ति खुद को रोक नहीं पाता है और उनकी आंखें भर आती हैं जैसे एक हिंदी मूवी का गाना है- चाहा है तुझको चाहूंगी हरदम मरके भी दिल से यह प्यार ना होगा कम, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो आदि। इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी फिल्म है जिसको देखकर आप हो सकते हैं।