ऐसा कौन सा फूल हैं, जो कभी खिलता ही नहीं...

A

| Updated on October 25, 2023 | Education

ऐसा कौन सा फूल हैं, जो कभी खिलता ही नहीं?

1 Answers
319 views
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 24, 2023

दोस्तों आप एक बार फिर से हमारी पहेली सुन कर कंफ्यूज हो गया ना कि ऐसा कौन सा फूल है जो कभी नहीं खिलता है। तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको उस फूल के बारे में बताते हैं। दोस्तों उसे फूल का नाम है अप्रैल फूल जो कभी भी नहीं खिलता है। क्योंकि अप्रैल फूल कोई फूल नहीं है।बल्कि एक अप्रैल को हर साल मनाया जाता है जिसे भारत में कई लोग मुर्ख दिवस भी कहते है। इसलिए जब भी आपसे इस तरह के सवाल पूछे जाए तो आप बेझिझक हो कर इस तरह के प्रश्न के जवाब दें। और जब आपको इस तरह के सवाल का उत्तर मालूम ना हो तो आप गूगल पर जाकर सर्च करिए तो आपके प्रश्न का जवाब बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। और आपके प्रश्न का जवाब तो मैंने इस आर्टिकल में दे दिया है।

Letsdiskuss

और पढ़े- दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है

2 Comments