मै ज़ब भी मुंबई जाती हूँ अपने दोस्तों के साथ मुंबई पहुंचते ही मुझे भूख लग आती है तो मै मुंबई के लक्ष्मण ओम के इधर का बड़ा पाव खायी थी वहा का मिसल बड़ा पाव मुझे बहुत ही टेस्टी लगा था मै और मेरे दोस्तों ने मिलकर बड़ा पाव खाया था जिसका टेस्ट लाजबाब था।

इसके अलावा मुझे मुंबई के बालाजी डोसा सेंटर, सीप्ज़, अंधेरी ईस्ट के इधर का मसाला डोसा बहुत ही अच्छा लग क्योंकि मुंबई की सबसे फेमस जगह है इस जगह पर मसाला डोसा खाने के लिए लोग दूर -दूर से आते है इस जगह पर एक डोसा क़ीमत 30₹ है।

