भरपूर पोटैशियम कौन से खाद्य पदार्थ में पाया जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | Health-beauty


भरपूर पोटैशियम कौन से खाद्य पदार्थ में पाया जाता है ?


6
0




| Posted on


आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा खाद्य पदार्थों के बारे में जिनमें सबसे ज्यादा पोटेशियम पाया जाता है यह आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है आप किसी भी वक्त अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं दिन भर में महिला एवं पुरुष दोनों को 4700 मिलीग्राम पोटेशियम का सेवन करना जरूरी करना चाहिए पोटेशियम का सेवन करना ना केवल आपके दिल के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह शारीरिक ढांचे और मांसपेशियों के लिए भी लाभकारी है पोटेशियम से भरपूर कई आहार हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं आप आलू को अपने डाइट में रख सकते हैं क्योंकि पोटेशियम इसमें सबसे अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा दही तरबूज हरिबिस अनार एवोकाडो जैसी चीजों में बहुत अच्छी मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है Letsdiskuss


4
0

Content Writer | Posted on


वैसे तो लोग अपनी खाने पीने पर ध्यान नहीं देते जिस कारण वो बीमार और अंदर से कमजोर होते हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी डाइट और बहुत ध्यान देते हैं, और हेल्दी रहने के लिए विटामिन,कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन इन सभी चीज़ों को अपने आहार में शामिल करते हैं, परन्तु यह भूल जाते हैं कि इन सब के साथ-साथ मानव शरीर में पोटैशियम की भी खास जरूरत होती है | इसके लिए सिर्फ केले का सेवन काफी नहीं होता


भरपूर पोटैशियम के लिए कौन से खाद्य पदार्थ का सेवन करें :-

- आलू :-
आलू का सेवन आपके शरीर में पोटैशियम को बढ़ाने का अच्छा स्त्रोत होता है | एक उबले आलू में लगभग 941 मिलीग्राम पोटैशियम की मात्रा पाई जाती है | मानव शरीर के लिए रोजाना लगभग 20 प्रतिशत पोटैशियम की मात्रा चाहिए होती है | आलू में स्टार्च पाया जाता है जो कि गठिया के रोग में भी बहुत फायदेमंद होता है | अगर आलू का सेवन आपको ज्यादा पसंद नहीं तो उसकी जगह शकरकंद का सेवन भी पोटैशियम की कमी को पूरा करता है |

Letsdiskuss (Courtesy : वेबदुनिया )

- दही :-
दही में कई प्रकार पोषक तत्व पाए जाते हैं, दही में भरपूर मात्रा में कैल्श्यिम होता है जो की हमारी हड्डियों के लिए अच्छा होता है | परन्तु शायद इस बात से अधिकतर लोग अनजान हैं, कि दही में पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में होता है जो की मानव शरीर में पोटैशियम की कमी को पूरा करता है | साधारण दही में 220 ग्राम और नॉन-फैट दही में 579 मिलीग्राम पोटैशियम की मात्रा पाई जाती है |

(Courtesy : AgriMoon )

- हरी बीन्स :-
जिसको दिल से सम्बंधित रोग होते हैं उनके लिए हरी बीन्स बहुत ही फायदेमंद होती है | हरी बीन्स में फ्लेवेनॉएड्स पाया जाता है, जो रक्त से सम्बंधित रोग को और साथ ही "ब्लड क्लॉट्स" से बचाता है | इसके अलावा हरी बीन्स में पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है , जो की ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखती है |

(Courtesy : Health Indian )

- तरबूज :-
तरबूज का सेवन मानव शरीर में पोटैशियम के लिए एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है | गर्मियों के लिए तरबूज बहुत ही फायदेमंद होता है, यह शरीर में पानी की कमी को दूर करता है | गर्मियों में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है, जिसके लिए तरबूज बहुत ही फायदेमंद है और साथ ही तरबूज में पाया जाने वाला लाइकोपीन जो कैंसर के खतरे को आपके शरीर में कम करता है |

(Courtesy : न्यूज़ टुडे रिपोर्ट )



4
0

Occupation | Posted on



हमें अपने डाइट मे रोजाना भरपूर मात्रा मे पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थ कों शामिल करना चाहिए। जैसे कि रोजाना एक केला खाना चाहिए क्योंकि केले मे 422 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है। इसके अलावा हरी सब्जियों पालक, हरी मटर का सेवन करे पालक मे कैल्शियम, आयरन पाया जाता है। नारियल पानी सप्ताह मे 1-3 बार जरूर पीना चाहिए क्योकि नारियल पानी मे कैल्शियम,मैगनीज, पोटेशियम भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


हम आपको यहां पर बताएंगे कि कौन कौन से खाद्य पदार्थ में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। इसलिए आप अपने डाइट में मेरे द्वारा बताए गए भोज्य पदार्थों को शामिल अवश्य करें ताकि आपके शरीर को भरपूर मात्रा में पोटेशियम प्राप्त हो सके।

आप आलू को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इसमें पोटेशियम सबसे अच्छी मात्रा में पाया जाता है, इसके अलावा दही, तरबूज, हरी बींस, अनार, एवोकाडो, जैसी चीजों में बहुत ही अच्छी मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है आप चुकंदर का सेवन रोजाना कर सकते हैं इसमें भी पोटेशियम बहुत ही अच्छी मात्रा में पाया जाता है।Letsdiskuss


3
0