Science & Technology

भारत में Huawei की कौन सी Watch 2 हफ्ते ...

| Updated on March 13, 2019 | science-and-technology

भारत में Huawei की कौन सी Watch 2 हफ्ते की बैटरी लाइफ के साथ लांच हुई ?

1 Answers
933 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on March 13, 2019

Huawei कंपनी ने अब भारत में भी Huawei Watch GT स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है | इसके साथ ही Huawei कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टवॉच में आपको कम से कम 14 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा और यह स्मार्टवॉच बहुत आसानी से आपकी हार्ट रेट को मॉनिटर कर लेगी और इसमें आपको GPS सपॉर्ट और फिटनेस कोचिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे |


Article image

(courtesy-Huawei)


इंडिया में इस स्मार्टवॉच को आप 19 मार्च से ऑनलाइन amazon पर खरीद सकते है | Huawei Watch GT स्पोर्ट्स एडिशन के साथ Watch GT Classic Edition भी लायी है, इसकी शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने Huawei Band 3 Pro और Band 3e को भी लांच किया है |


Article image (courtesy-Huawei)

ऐसा बताया जा रहा है की यह स्मार्टवॉच ऐपल और फिटबिट के मुक़ाबले में उतारी गयी है ,और Huawei Watch GT को दो वर्जन में निकला गया है जिसमें से एक स्पोर्ट्स एडिशन है जिसकी कीमत 15,990 रुपये और दूसरी क्लासिक एडिशन जिसकी कीमत 16,990 रुपये है, और लांच ऑफर के तहत कंपनी 2,999 रुपये कीमत के ब्लूटूथ हेडफोन भी साथ में दें रही है |


स्पेसिफिकेशंस -

1- 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले

2- 454x254 पिक्सल का रेजॉलूशन

3- डबल क्राउन दिए गए हैं

4- दो बैंड ऑप्शन (ड्यूल कलर सिलिकॉन बैंड और लेदर-रबड़ बैंड) मिलेंगे

5- इस स्मार्टवॉच में आपको 2 हफ्ते की बैटरी बैकअप भी मिलेगा



0 Comments