किन भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में सब...

| Updated on November 16, 2019 | Sports

किन भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट ली ?

3 Answers
1,231 views
A

@amankumar6752 | Posted on November 16, 2019

क्रिकेट को दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। क्रिकेट को वैसे बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, लेकिन इस खेल में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। इल्स्लिये आज हम आपको उन धारदार धमाकेदार गेंदबाज़ों के बारें में बताने जा रहे है जिन्होनें वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट ली|

- जवागल श्रीनाथ

भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ का नाम विश्व कप में ज़्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। इन्होनें कुल 34 मैच विश्व कप में खेले जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 1,224 रन भी अपने नाम किए। जिसके बाद से इनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया |

Article image
- ज़ाहिर खान

क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए ज़हीर खान ने 2003 से लेकर 2011 तक 23 मैचों की 23 पारी खेली। इन पारियों में उन्होंने 44 विकेट चटकाकर रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना था।

Article image
- कपिल देव

कपिल देव को भारत का महानतम ऑलराउंडर कहा जाता है। 25 साल पहले कपिल ने वह उपलब्धि हासिल की थी जिस पर हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को गर्व है। कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 432वां विकेट लिया था और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 26 पारियों की 1422 गेंदों में 892 रन देकर 28 विकेट झटके थे।

Article image



0 Comments
V

@vivanvatena4015 | Posted on December 5, 2019

30 मई 2019 से इंग्लैंड-वेल्स में शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप के 12वें सीजन की पहली हैट्रिक मोहम्मद शमी के नाम रही। इसी के साथ वे वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 32 साल बाद ये कारनामा किया, उनसे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने वर्ल्ड कप इतिहास की पहले हैट्रिक ली थी।



0 Comments
S

@shashikumar9252 | Posted on January 7, 2020

साउथ अफ्रीका का ये 24 साल का तेज गेंदबाज अपने करियर के एक साल में ही क्रिकेट की दुनिया में बहुत कुछ हासिल कर चूका है. अपनी तेजी व स्विंग के लिए पहचाने जाने वाला ये गेंदबाज 68 वनडे मैचो में 108 विकेट ले चूका है और अपने पहले ही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने का शानदार कारनामा भी कर चुके हैं.
0 Comments