Others

कौन सा बेहतर पालतू होता है? बिल्लियाँ या...

image

| Updated on July 11, 2023 | others

कौन सा बेहतर पालतू होता है? बिल्लियाँ या कुत्ते?

4 Answers
580 views

@kumarakishanakirti4026 | Posted on May 22, 2020

मेरी नजरो में कुत्तों को पालना बेहतर होता है, क्योंकि यह हमारी घर की रक्षा करते है और स्वामी भक्त भी होते हैं
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 12, 2022

आपको क्या लगता है कि कौन सा जानवर घर में पालने के लिए बेहतर होता है कुत्ता या बिल्ली कमेंट में मुझे जरूर बताएं। लेकिन यहां पर मैं आपको अपने विचार के बारे में बताती हूं कौन सा जानवर पालना ज्यादा बेहतर होगा तो जहां तक की मेरा मानना है कि कुत्ता पालना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि कुत्ता हमारे घर की देखभाल करता है। किसी भी अनजान व्यक्ति को हमारे घर में प्रवेश नहीं करने देता है। हालांकि लोग अपने अपने सहूलियत के हिसाब से जानवरों को पाल सकते हैं क्योंकि किसी को कुत्ता पालना पसंद है किसी को बिल्ली पालना पसंद है।

Letsdiskuss

इसे भी पढ़ें :- भारत में शीर्ष 10 सबसे प्यारे कुत्ते कौन से हैं?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 8, 2023

कुत्ते पालन बेहतर है क्योकि कुत्ते अपने मालिक के प्रति वफादार होते है, यदि मालिक क़ो कुछ होता है यानि मालिक क़ो जरा सा भी चोट आती है या मालिक किसी मुसीबत है तो कुत्ता मालिक की मदद करने के लिए जरूर आता है। कुत्ता अपने मालिक का नमक खाता है तो ज़ब उस नमक का फ़र्ज़ निभाने का समय आता है तो कुत्ता खाये हुये नमक का फ़र्ज़ पूरी ईमानदारी के साथ अदा करता है, इसलिए मेरे हिसाब से कुत्ता पालना चाहिए क्योंकि कुत्ता एक बेहतर पालतू जानवर है।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 11, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन सा बेहतर फालतू होता है कुत्ते या बिल्लियां। तो हम आपको बता दें कि ज्यादातर लोग कुत्ते रखना पसंद करते हैं क्योंकि कुत्ते यह वफादार होते हैं वह पूरी वफादारी के साथ अपने मालिक के घर की और मालिक की रक्षा करता है जबकि बिल्ली बिल पर भी वफादार नहीं होती है वह तो एक नंबर की आलसी और घर को गंदा कर देती है। इसीलिए आप ज्यादातर घरों में कुत्ते ही देखेंगे।

Article image

0 Comments