खुला फ्रेश जूस या पैकेट जूस कौन सा बेहतर होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | Posted on | Health-beauty


खुला फ्रेश जूस या पैकेट जूस कौन सा बेहतर होता है ?


2
0




Home maker | Posted on


कहते हैं कि रोज जूस पीना सेहत के लिए अच्छा होता है इसके कई फायदें होते है। पहले जमाने में तो लोगों को सिर्फ मशीन वाला फ्रेश जूस पीना पसंद होता था, लेकिन अब कई सालों से देखा जा रहा है कि मार्किट में फ्रेश जूस के साथ पैकेट वाला जूस भी मिलने लगा है। जिसे लोग ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन इन दोनों ही तरह के जूसों में कितना फर्क होता है हम इस बात को नहीं जानते है |

वही फिटनेस एक्सपर्ट शबनम पाल बताती हैं कि जूस पीना एक तरफ जहां शरीर के बल को बरकरार रखता है, वहीं ये बॉडी को डिटोक्स करने में भी मदद करता है। इसके अलावा द जूस क्लीन्ज रीसेट डाइट के ऑथर्स का कहना है कि जूस सिर्फ बॉडी से टॉक्सिन या एसिडिटी को ही नहीं बल्कि ये किसी भी चीज को खा लेने की इच्छा को भी खत्म करता है। साथ ही वेट और हेल्थ दोनों ही चीजों को मेनटेन रखता है। यहाँ तक की यह बीमारियों में रोगों से लड़ने की क्षमता भी रखता है |
Letsdiskuss
जूस का सही मतलब होता है
खाने में जूस शामिल करने का मतलब ये नहीं कि एक ही बार में पूरा जग या पूरा कारटन जूस पीया जाए, बल्कि इसे पीने का मतलब शरीर से जहरीले टॉक्सिन निकालना है। साथ ही बाजार का खाना खा लेने के बाद बॉडी के बैलेन्स को वापस लाना और एर्न्जिटिक रखना है।
कई स्टडीज ऐसी हैं जिन्होंने इस बात को माना है कि फ्रेश जूस में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है, जैसे ब्रिटिश मैडिकल जॉर्नल के मुताबिक नेचरल जूस डाएबटीज की बीमारी को बड़ावा देता है।
पैकेट वाला जूस
आजकल लोग खाने के साथ पैकेट वाला जूस पीना पसंद कर रहे हैं। हालांकि ये काफी मेहंगे आते हैं फिर भी लोग इसे पीते हैं। पैकेट वाले जूस को निकालने में ज्यादा प्रेशर का इस्तेमाल करना पड़ता है। साथ ही इसकी मात्रा भी फ्रेश जूस से काफी होती है। इनका रेट इसलिए अधिक होता है, क्योंकि ये एक साथ कई किलो फ्रूट्स से निकाला जाता है। रही बात इन्हें स्टोर करके रखने की तो ये इसलिए मेहंगे होते हैं, क्योंकि इनकी हर बॉटल को हाई प्रेशर प्रोसेस (एच. पी. पी.) से करीब 80 सेकंड के लिए होकर गुजरना पड़ता है। एक तो ये पैकेट वाले जूस में पैथोजन्स को होने से रोकता है। दूसरा ये जूस को सिर्फ कुछ दिन के लिए ही नहीं, बल्कि कई हफ्तों तक खराब होने से बचाता है। यही वजह है कुछ लोग पैकेट वाला जूस पसंद करते है |


1
0

Occupation | Posted on


खुला फ्रेस जूस या पैकेट जूस मे से खुला ताज़ा जूस सेहत के लिए बहुत ही बेहतर होता है, क्योकि खुला जूस हम फ्रूट्स देख कर सामने जूस बनवा कर पीते है जिससे हमें कोई बीमारी नहीं होती है, क्योकि ताज़ा जूस पीने से सेहत अच्छी रहती है और हम ताजगी महसूस करते है।


वही कुछ लोगो पैकेट वाला जूस पीना ज्यादा पसंद करते है पैकेट वाला जूस मर्केट से खरीद कर लेकर आते है और फ्रिज मे पैकेट वाला जूस रख कर कई दिनों तक पीते रहते है लेकिन पैकिंट वाला जूस बहुत ज्यादा नुकसान करता है जिससे कई सारी बीमारियां जैसे कि ब्लड प्रेशर, डायबीटीज,मोटापा,कब्ज आदि हो सकती है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


जूस पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन लोग इस दुविधा में रहते हैं की उन्हें कौन सा जूस पीना चाहिए खुला फ्रेश जूस पीना चाहिए या फिर पैकेट में बंद जूस पीना चाहिए। तो मैं आपको सलाह देना चाहती हूं कि आपको हमेशा खुला फ्रेश जूस पीना चाहिए क्योंकि खुला फ्रेश जूस पीने से हमारी बॉडी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और यदि आप पैकेट बंद जूस का सेवन करते हैं तो इसके सेवन से आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। जैसे की कब्ज की समस्या, डायबिटीज, मोटापा आदि हो सकता है।Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


जैसा कि आप सब जानते हैं कि जूस हमारे सेहत के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है - इसीलिए हमें हमेशा ताजे फलों का जूस निकाल कर पीना चाहिए। हमें कभी भी पैकेट वाले जूस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।क्योंकि, वह हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। जितनी प्रोटीन ताजे जुसो में होती है। उतनी प्रोटीन पावर पैकेट के जुसो में नहीं होती है।कई दिनों तक पैकेट में जूस बंद रहने से खराब भी हो जाता है। जो हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आप सभी को पता है कि डॉक्टर जूस पीने की अक्सर सलाह देते हैं क्योंकि जूस में कई प्रकार के विटामिंस होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो पैकेट वाला जूस पीते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि पैकेट वाला जूस हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि पैकेट वाला जूस काफी दिनों से पैक होता है उनके सारे विटामिंस खत्म हो जाते हैं इसीलिए यदि आप जूस पीते हैं तो आपको फ्रेश जूस पीना चाहिए क्योंकि फ्रेश जूस ही हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on



खुला जूस सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है, क्योंकि ज़ब भी हमें अनार, आम, मौसमी जूस पीने मन करता है तो हम आपने सामने फल क़ो अच्छे से देख लेते है कि फल खराब तो नहीं है जो फल ताजे, अच्छे रहते है उनका जूस बनवा कर पी सकते है, खुला फ्रेश जूस सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। वही जूस जो पैकिट मे बंद रहता है उसे मार्केट खरीद कर पीते है, वह सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, ना जाने कितने दिन से जूस पैकिंट मे बंद रहता है और उसमे केमिकल मिलाया जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है।Letsdiskuss


1
0