Entertainment / Lifestyle

हिन्दी सिनेमा की कौन सी ऐसी फिल्म है, जो...

image

| Updated on September 17, 2022 | entertainment

हिन्दी सिनेमा की कौन सी ऐसी फिल्म है, जो 1971 में बनी और सन 2013 में रिलीज हुई?

1 Answers
337 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on September 17, 2022

Letsdiskuss

हिंदी सिनेमा की कौन सी ऐसी फिल्म है जो 1971 में बनी और सन 2013 में रिलीज हुई आइए बताया कि वो इसके बारे में अधिक जानकारी।

दोस्तों लगभग 70 के दशक में एक अभिनेता थे जिनकी रोमांटिक फिल्म बहुत फेमस होती थी। उनका नाम है जॉय मुखर्जी।

जॉय मुखर्जी की कई फिल्में बहुत हिट हुई है। लव ट्रायंगल में बनी फिल्म लव इन टोक्यो और लव इन सिमला बहुत हिट हुई थी और इसी तरह की एक फिल्म लव इन मुंबई भी बनी थी, जो 1971 में जो किसी कारण से रिलीज नहीं हो पाई थी।

जॉय मुखर्जी ने यह फिल्म 1971 में बनाई थी लेकिन बताया जाता है कि पैसों की आर्थिक तंगी के कारण या फिल्म उस समय रिलीज नहीं हो पाई थी। तब से लेकर 40 साल बाद यानी 2013 को 2 अगस्त को यह फिल्म उनके बेटे ने रिलीज की।

Article image

अभिनेता और निर्माता जॉय मुखर्जी

आपको बता दें कि जॉय मुखर्जी उस समय जब इस फिल्म को बना लिए थे।‌ तो इसकी नेगेटिव को मुंबई के फिल्म लैबोरेट्री जहां पर सभी फिल्मों की नेगेटिव अच्छी तरह रखा जाता है। इस फिल्म की नेगेटिव को भी वहां पर सुरक्षित रखवा दिया था। इसके बाद हर साल वे नेगेटिव को साफ करवाते थे।‌‌ ताकि नेगेटिव सुरक्षित रहे और इसके प्रिंट खराब ना हो।

उनके मन में हमेशा या इच्छा थी कि इस फिल्म को कभी ना कभी रिलीज किया जाएगा। लेकिन वह वक्त नहीं आ पाया। उन्होंने अपने बेटे से कहा कि इस फिल्म को जरूर एक न एक दिन रिलीज करना।‌‌जॉय मुखर्जी की मौत के बाद उनके बेटे ने उनकी फिल्म को रिलीज करने का मन बनाया।‌ इस दौर के हिसाब से उस नेगेटिव को डिजिटल करवाया और इसमें नए कलर डिवेलप किए हैं और इस फिल्म को 2013 में रिलीज कर दिया।

लव इन मुंबई फिल्म में हीरो जॉय मुखर्जी और उनके साथ हीरोइन वहीदा रहमान है। इसमें अशोक कुमार और किशोर कुमार की कॉमेडी भी आपको देखने को मिलेगी।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें जरूर कमेंट करें धन्यवाद।

0 Comments