| Posted on | entertainment
| Posted on
हिंदी सिनेमा की कौन सी ऐसी फिल्म है जो 1971 में बनी और सन 2013 में रिलीज हुई आइए बताया कि वो इसके बारे में अधिक जानकारी।
दोस्तों लगभग 70 के दशक में एक अभिनेता थे जिनकी रोमांटिक फिल्म बहुत फेमस होती थी। उनका नाम है जॉय मुखर्जी।
जॉय मुखर्जी की कई फिल्में बहुत हिट हुई है। लव ट्रायंगल में बनी फिल्म लव इन टोक्यो और लव इन सिमला बहुत हिट हुई थी और इसी तरह की एक फिल्म लव इन मुंबई भी बनी थी, जो 1971 में जो किसी कारण से रिलीज नहीं हो पाई थी।
जॉय मुखर्जी ने यह फिल्म 1971 में बनाई थी लेकिन बताया जाता है कि पैसों की आर्थिक तंगी के कारण या फिल्म उस समय रिलीज नहीं हो पाई थी। तब से लेकर 40 साल बाद यानी 2013 को 2 अगस्त को यह फिल्म उनके बेटे ने रिलीज की।
अभिनेता और निर्माता जॉय मुखर्जी
आपको बता दें कि जॉय मुखर्जी उस समय जब इस फिल्म को बना लिए थे। तो इसकी नेगेटिव को मुंबई के फिल्म लैबोरेट्री जहां पर सभी फिल्मों की नेगेटिव अच्छी तरह रखा जाता है। इस फिल्म की नेगेटिव को भी वहां पर सुरक्षित रखवा दिया था। इसके बाद हर साल वे नेगेटिव को साफ करवाते थे। ताकि नेगेटिव सुरक्षित रहे और इसके प्रिंट खराब ना हो।
उनके मन में हमेशा या इच्छा थी कि इस फिल्म को कभी ना कभी रिलीज किया जाएगा। लेकिन वह वक्त नहीं आ पाया। उन्होंने अपने बेटे से कहा कि इस फिल्म को जरूर एक न एक दिन रिलीज करना।जॉय मुखर्जी की मौत के बाद उनके बेटे ने उनकी फिल्म को रिलीज करने का मन बनाया। इस दौर के हिसाब से उस नेगेटिव को डिजिटल करवाया और इसमें नए कलर डिवेलप किए हैं और इस फिल्म को 2013 में रिलीज कर दिया।
लव इन मुंबई फिल्म में हीरो जॉय मुखर्जी और उनके साथ हीरोइन वहीदा रहमान है। इसमें अशोक कुमार और किशोर कुमार की कॉमेडी भी आपको देखने को मिलेगी।
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें जरूर कमेंट करें धन्यवाद।
0 Comment