Others

वह कौन सा फल है जिसमे कभी कीड़ा नहीं लगता...

S

| Updated on March 24, 2022 | others

वह कौन सा फल है जिसमे कभी कीड़ा नहीं लगता है?

2 Answers
922 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on March 22, 2022

बताने जा रहे हैं कि वह कौन सा फल है जिसमे कीड़ा नहीं लगता है, अमूमन सभी फल में कीड़े लग जाते हैं लेकिन भगवान विष्णु को चढ़ाया जाने वाला कदली फलम यानी कि केले मैं कभी कीड़ा नहीं लगता है. हरा केला पकने के बाद पीला केला हो जाता है और अगर या खराब होता है तो काला हो जाता लेकिन इसमें कीड़ा नहीं लगता है। इसलिए केले के वृक्ष की पूजा की जाती है।

Kela Banana in Hindi (केला: जानकारी, खाने के फायदे और नुकसान) -

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 24, 2022

दोस्तों आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि ऐसा कौन सा फल है जिसमें सड़ने के बाद भी कीड़ा नहीं लगता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वह फल केला है जिसमें सड़ने के बाद भी कीड़ा नहीं लगता है। इसलिए इस फल को भगवान विष्णु की पूजन में चढ़ाया जाता है और इसके पेड़ की पूजा की जाती है। आपने देखा होगा कि सबसे पहले केला हरा होता है इसके बाद पकने के बाद वह पीला रंग का हो जाता है सड़ने के बाद काला हो जाता है लेकिन कभी भी इस में कीड़ा नहीं लगता है।Article image

0 Comments