बताने जा रहे हैं कि वह कौन सा फल है जिसमे कीड़ा नहीं लगता है, अमूमन सभी फल में कीड़े लग जाते हैं लेकिन भगवान विष्णु को चढ़ाया जाने वाला कदली फलम यानी कि केले मैं कभी कीड़ा नहीं लगता है. हरा केला पकने के बाद पीला केला हो जाता है और अगर या खराब होता है तो काला हो जाता लेकिन इसमें कीड़ा नहीं लगता है। इसलिए केले के वृक्ष की पूजा की जाती है।

