स्वास्थ्यप्रद शराब कौन सी है?

A

asif khan

| Updated on October 14, 2022 | Health-beauty

स्वास्थ्यप्रद शराब कौन सी है?

4 Answers
438 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on September 29, 2021

शराब का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकरक होता है। लेकिन कुछ शराब स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक भी होती है। सबसे ज्यादा स्वास्थ्यप्रद शराब रेड वाइन होती हैं। यह हदय के लिए अच्छी मानी जाती हैं। कहते हैं रेड वाइन के सेवन से गुड केलेस्ट्रोल बनता है तथा बुरा केलेस्ट्रोल बाहर निकालती है। लेकिन इसकी सही मात्रा ही लेनी चाहिए 30 ml से 60 ml

रेड वाइन मे अल्कोहल की मात्रा और दूसरी शराब की मात्रा से कम होती है।

Letsdiskuss

इसे भी पढ़ें :- वीर्य को रोकना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है?

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on October 13, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शराब पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक मानी जाती है। लेकिन कुछ शराब ऐसी होती हैं जो हमारे स्वस्थ के लिए अच्छी भी होती हैं।

रेड वाइन शराब वह शराब होती है जो हमारे हृदय के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। क्योंकि इसमें अल्कोहल की मात्रा बहुत ही कम होती है। लेकिन इसको एक सीमित मात्रा में ही पीना चाहिए। Letsdiskuss

और पढ़े- ठंडी ठंडी पीने वाली बीयर को हिंदी में क्या कहते हैं, क्या आपको पता है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 13, 2022

आज तक आपने शराब पीने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है सुना होगा और देखा होगा लेकिन आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होती है। लेकिन शराब की ऐसी बहुत सी वेराइटी आती है जिन्हें पीने से तबीयत खराब हो जाती है लेकिन एक ऐसी शराब है जिसका नाम है रेड वाइन इस शराब को पीने से आपके स्वास्थ्य पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ेगा बल्कि आपके लिए फायदेमंद भी होगा। इसको पीने से हमारे शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल बाहर निकल जाते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल बनना शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा पेट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on October 14, 2022

दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि त्योहारों के मौसम में शराब पीना आम बात है। पर क्या आपको यह जानते हैं कि शराब से आपके शरीर के स्वास्थ्य में कितना प्रभाव पड़ता है। और इस प्रभाव से किडनी लीवर फेफड़े आदि को बहुत नुकसान पहुंचता है। अगर आप शराब पीना ही चाहते हैं तो आपको रेड वाइन पीना चाहिए।रेड वाइन स्वास्थ्यप्रद मादक पेय पदार्थों में आता है।क्योंकि इसमें अंगूर से अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होती हैं। इसमें एल्कोहल की कम मात्रा होती है यह लीवर के लिए नुकसानदायक नहीं होती है।Article image

0 Comments