पुरे विश्व की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट है, जो नेपाल मे स्थिति है। माउंट एवरेस्ट चोटी की ऊंचाई लगभग 8848 मीटर है।सन 1830 से लेकर 1843 के बीच माउंट एवरेस्ट की खोज इंग्लैंड के वैज्ञानिक जार्ज एवरेस्ट ने खोज की थी,तथा खोज के दौरान जार्ज एवरेस्ट ने आपने नाम पर ही इस ऊँचे पर्वत चोटी का नाम माउंट एवरेस्ट रखा है, हालांकि के नेपाल के लोगो को यह विदेशी नाम बिल्कुल पसंद नहीं था वह इस पर्वत का कुछ अलग ही स्थानीय नाम रखना चाहते थे, लेकिन फिर नहीं रखे।




