| Updated on July 13, 2023 | Education
एशिया का सबसे बड़ा गाँव कौन सा है?
@amitsingh4658 | Posted on March 22, 2020
आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि एशिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?
जी हां दोस्तों उस गांव का नाम है गहमर. यह गांव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बसा हुआ है। यह गांव लगभग 8 वर्ग मील पर फैला हुआ है इस गांव को फौजियों के गांव के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस गांव के हर घर में एक सदस्य फौजी पाया जाता है इस गांव में कम से कम डेढ़ लाख लोग रहते हैं। इस गांव में एक रेलवे स्टेशन भी है। इस गांव में लगभग 22 टोला है।
@meenakushwaha8364 | Posted on July 11, 2023
एशिया का सबसे बड़ा गाँव गाजीपुर जनपद में स्थित गहमर गांव है, इस गांव खासियत यह है कि इस गांव के हर एक घर से कोई न कोई एक व्यक्ति जरूर फ़ौज मे है, इस गांव मे जिन लोगो के पूर्वज जैसे दादा जी, चाचा जी फ़ौज मे थे तो उनके पोते, बच्चे भी बड़े हुये तो वह भी फ़ौज मे नौकरी कर रहे है।
गहमर गांव मे सभी चीजों की सुविधाये है जैसे कि डिग्री कॉलेज, स्कूल,अस्पताल, किराने की दुकाने, मोबाइल रिपेरिंग की दुकान,कपड़े की दुकान, फोटोकॉपी की शॉप आदि।

@vandnadahiya7717 | Posted on July 12, 2023
दोस्तों एशिया एक खूबसूरत देश है पर क्या आप एशिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है यह जानते हैं यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं तो एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर है यह गांव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित है। यह गांव लगभग 8 मील तक फैला है इस गांव में एक रेलवे स्टेशन भी है और इस गांव में लगभग डेढ़ लाख लोग रहते हैं इस गांव की खासियत यह है कि इस गांव के प्रत्येक घर से कोई ना कोई सैनिक है। इस गांव को जवानों के गाँव के नाम से भी जाना जाता है।
