भारत का सबसे महंगा होटल मुंबई या दिल्ली में नहीं बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है यह होटल जयपुर के रामबाग पैलेस में है सुख निवास एंड सूर्यवंशी स्वीट्स है इस होटल में ठहरने वाले लोगों को यह होटल राजा महाराजा होने का एहसास दिलाता है इस होटल में ठहरने का 1 दिन का खर्च लाखों में आता है फिर भी यहां पर पर्यटकों का आना जाना लगातार बना रहता है
भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
@pritysingh8243 | Posted on March 13, 2022
अक्सर जब यह सवाल पूछा जाता है कि भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है और मैं कहां पर स्थित है तो लोगों के मन में यह सवाल आता है कि भारत का सबसे महंगा होटल दिल्ली या मुंबई में होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सही नहीं है हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत का सबसे महंगा होटल राजस्थान की राजधानी जयपुर में है यह होटल जयपुर के रामबाग पैलेस में स्थित है और इस होटल का नाम है सुख निवास और सूर्यवंशी सुइट्स है इस होटल के कमरे बहुत ही शानदार हैं और यहां के झूमर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किस होटल में 1 दिन ठहरने 1000000 रुपए खर्चा लगता है। 
आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है नहीं जानते होंगे तो मैं आपको यहां पर बता रही हूं कि भारत का सबसे महंगा होटल जयपुर का रामबाग पैलेस है यह भारत का सबसे महंगा होता है। यह होटल जयपुर के पूर्व महाराजा अधिकारिक निवास स्थान है। रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में हुआ था जिसे बाद में होटल तब्दील कर दिया गया। आपको बता दें कि रामबाग पैलेस में 78 एयर कंडीशड लग्जरी कमरे हैं। होटल के कमरों में ही मिनी बार है।