सबसे फनी और पॉपलुर इमोजी कौन से है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | others


सबसे फनी और पॉपलुर इमोजी कौन से है?


18
0




Optician | Posted on


आजकल आप जिस भी सोशल प्लेटफार्म पर चलें जायें आपको हर कन्वर्सेशन में एक न एक smiley या इमोजी मिलेगा ही मिलेगा | ऐसा माना जाता है यह सभी इमोजी आपकी भावना को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किये जातें है |



Letsdiskuss

courtesy-parent24.com



जिससे आप अपने मन की बात को और आसानी से कह सकते है | हर साल पूरे विश्व में 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के तौर पर मनाया जाता है | यहाँ तक की वर्ल्ड इमोजी डे से एक दिन पहले टेक कंपनी बोबल एआई ने एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें 'खुशी के आंसू' और 'ब्लोइंग अ किस' इमोजी को भारत में स्मार्टफोन कन्वर्सेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 2 इमोजी के रूप में बताया गया है।



courtesy -Dribbble


एक सर्वे के अनुसार यह भी पता लगाया है की भारतीय कौन से इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है | इसलिए आज हम आपको बताएंगें की सबसे फनी और पॉपलुर इमोजी कौन से है, जिन्हें भारतीय भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है |

courtesy-novelties-direct.co.uk


वैसे भी आम तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली क्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आइज, थम्स अप, फोल्डेड हैंड्स और स्माइलिंग फेस विद सनग्लासेस जैसे इमोजी शामिल हैं।



10
0

| Posted on


वर्तमान समय में लोग व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का अधिकतर इस्तेमाल करते हैं आज हम आपको बताएंगे कि सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले फनी और पॉपुलर इमोजी कौन-कौन से हैं। सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला इमोजी है स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, लाउडली क्राइंग फेस, किस मार्क, ओके हैंड, थम्स अप, और फोल्डेड हैंड्स जैसे इमोजी का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए जब भी किसी व्यक्ति को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना होता है तो वह इमोजी के द्वारा व्यक्त कर देता है।Letsdiskuss


10
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


आज के सोशल मीडिया में इमोजी का बहुत ही अच्छा रोल होता है क्योंकि व्यक्ति अपने कुछ बातों को कहने के लिए अधिकतर अनेक प्रकार की इमोजी का इस्तेमाल करता है। हर साल पूरे विश्व में 17 जुलाई के दिन इमोजी डे मनाया जाता है। जहां पर हम कुछ पॉपुलर इमेज को बताएंगे - किस इमोजी, लाउडली क्राइंग इमोजी, स्माइली इमोजी आदि। इसी प्रकार की बहुत सारी पॉपुलर इमोजी हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं।Letsdiskuss


10
0

| Posted on


दोस्तों आज लोग करते हैं तो मैसेज के साथ इमोजी भी सेंड करते हैं। आपने भी व्हाट्सएप या फिर फेसबुक में इमोजी सेंड की होगी चैटिंग में लोग अपनी फीलिंग को बताने के लिए इमोजी का उपयोग करते हैं और लोग उसका जवाब देने के लिए भी इमोजी का उपयोग करते हैं इमोजी से आपकी फिलिंग के बारे में पता चलता है। लोग इन इमोजी का रोजाना उपयोग करते हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की सबसे फनी और पॉपुलर इमोजी कौन से है पहली इमोजी जिसमें आंख से आंसू और चेहरे पर खुशी होती है इस इमोजी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। और फिर रेड हार्ट को अधिक सेंड किया जाता है इसके बाद स्माइली इमोजी, टेढ़ी मूंग की इमोजी, लोडिंग क्राइंग इमोजी, फेस ब्लाइंडिंग इमोजी का सबसे ज्यादा सेंड करते हैं।

Letsdiskuss


10
0

| Posted on


आपने बिल्कुल सही कहा यदि हम किसी भी प्लेटफार्म पर चले जाएंगे तो हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करेंगे ही करेंगे। क्योंकि जब कोई व्यक्ति किसी से बात करता है तो चैटिंग के दौरान अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का उपयोग करता है इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की सबसे फनी और पॉपुलर इमोजी कौन से हैं। यदि कोई व्यक्ति सबसे ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करता है तो वह इमोजी है फेस ब्लाइंडिंग इमोजी, इसके बाद सबसे अधिक भेजे जाने वाली इमोजी है लोडिंग क्राइंग इमोजी, और फिर सबसे अधिक भेजे जाने वाली इमोजी है टियर्स ऑफ़ जॉय क्योंकि इस इमोजी में आंसू तो होते हैं लेकिन चेहरे पर मुस्कान भी होती है जिसे देखकर लोग समझ जाते हैं कि आप रो नहीं रहे हैं बल्कि आप खुश हैं। इमोजी हमारे दिल की भावनाओं को व्यक्त करने में हमारी मदद करते हैं।

Letsdiskuss


9
0

| Posted on


वर्तमान समय में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है कि लोग चैटिंग के दौरान अपने इमोशंस को दिखाने के लिए इमोजी का प्रयोग कर रहे हैं चलिए आज हम आपको कुछ मजेदार और इमोजी के बारे में बताते हैं कि कौन-कौन सी सबसे ज्यादा फनी इमोजी होती है और उनका इस्तेमाल कहां पर करना चाहिए इसकी भी जानकारी देंगे, दोस्तों सबसे ज्यादा भेजी जाने वाली इमोजी है face with tears of joy जी हां दोस्तों यही वह इमोजी है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है, क्योंकि इस इमोजी में आंखों में आंसू तो होते हैं लेकिन चेहरे पर मुस्कान भी होती है।

Letsdiskuss


9
0

| Posted on


दोस्तों आपने भी व्हाट्सएप या फिर फेसबुक में इमोजी सेंड की होगी चैटिंग में लोग अपनी फीलिंग को बताने के लिए इमोजी का उपयोग करते हैं और लोग उसका जवाब देने के लिए भी इमोजी का उपयोग करते हैं इमोजी से आपकी फिलिंग के बारे में पता चलता है। लोग इन इमोजी का रोजाना उपयोग करते हैं इसकी भी जानकारी देंगे, दोस्तों सबसे ज्यादा भेजी जाने वाली इमोजी है face with tears of joy जी हां दोस्तों यही वह इमोजी है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है, क्योंकि इस इमोजी में आंखों में आंसू तो होते हैं लेकिन चेहरे पर मुस्कान भी होती है।

और फिर रेड हार्ट को अधिक सेंड किया जाता है इमोजी हमारे दिल की भावनाओं को व्यक्त करने में हमारी मदद करते हैं। Letsdiskussइसके बाद स्माइली इमोजी, टेढ़ी मूंग की इमोजी, लोडिंग क्राइंग इमोजी, फेस ब्लाइंडिंग इमोजी का सबसे ज्यादा सेंड करते हैं।


8
0