भारत का सबसे ईमानदार समाचार चैनल कौन सा है और क्यों ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | News-Current-Topics


भारत का सबसे ईमानदार समाचार चैनल कौन सा है और क्यों ?


8
1




| Posted on


Best news channel nd tv National dastk




4
0

Marketing Manager | Posted on


भारत जैसे लोकतंत्र और बड़े देश में फ्री एंड फेयर जर्नलिज्म प्रैक्टिस का बड़ा ही महत्व है की जिससे प्रजा को हररोज सच जानने को मिले। वैसे देखा जाये तो देश में न्यूज़ चैनल की कोई कमी नहीं है पर सबसे बड़ा सवाल यहां पर यह है की क्या ये सारे न्यूज़ चैनल ईमानदार है और जो खबर दे रहे है वो निष्पक्ष हो कर दे रहे है। इस सवाल के जवाब के लिए काफी सारी चीजों को समजना पडेगा। सबसे बड़ी बात यह चैनल सच दिखाते है और अगर दिखाते है तो क्या पूरा सच दिखाते है या किसी भी हादसे की एक ही बाजू को दिखाया जाता है?


कई बार यह देखा गया है की एक ही घटना को एक चैनल पर अलग तरीके से और दूसरे चैनल पर अलग तरीके से दिखाया जाता है। छोटी मोटी खबरें तो फिर भी ठीक है पर आतंकवाद और दंगे जैसी खबरों पर भी यह लोग वो हर मुमकिन कोशिश करते है की जिससे वो खबर सनसनी बन जाए और उनका टीआरपी बढे। बार बार बीच में एड का आना इस का सबसे बड़ा मापदंड कहा जा सकता है क्यूंकि इन चैनलों की आय ऐसे विज्ञापनों से ही होती है। कई बार एक ही क्लिप को चलाना, एक ही न्यूज़ को काफी देर तक चलाना और मुख्य मुद्दों पर किनारा कर लेना इन चैनलों की आदत है। मेरी राय में हमारे देश में न्यूज़ चैनल का चलाना भी एक बिजनेस ही है और वहां पर ईमानदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती। इस लिए कोई भी चैनल ऐसा नहीं है जिसे ईमानदार कहकर भरोसा किया जा सके।


Letsdiskuss (Courtesy : Best Media Info )




4
0

Blogger | Posted on


Z tv, सुदर्शन,

सुदर्शन चेनल तो सिर्फ खबर दिखाने से आगे बढ़कर देशहित मे आंदोलन भी चलाता है, जैसे

हमारे दो तो सबके दो,

स्वदेशी अभियान

लेकिन इससे देशविरोधी ताकतों को बहोत तकलीफ होती हैं।



4
0

| Posted on


आज के समय में इस बात का पता लगाना बहुत ही मुश्किल है कि ईमानदार न्यूज़ चैनल कौन सा है और क्यों है लेकिन फिर भी हम कोशिश करके आपको बताना चाहूंगा कि कौन सा चैनल ईमानदार है और क्यों? ज़ी टीवी और सुदर्शन चैनल का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा इन चैनलों में ना केवल आपको देश दुनिया की खबर देखने को मिलती है बल्कि यह चैनल देश हित में आंदोलन भी चलाता है जैसे कि हम दो हमारे दो,इसके अलावा स्वदेशी अभियान, लेकिन इन चैनलों के विपक्षी लोगों को बहुत ही जलन होती है और इस चैनल का विरोध करते रहते हैं।

Letsdiskuss


3
0