बहुत से लोग इस बात से अनजान है कि दुनिया का सबसे पुराना देश कौन सा है? तो चलिए आज हम आपको बताते है कि दुनिया का सबसे पुराना देश मिस्त्र है यह लगभग 6000 वर्ष ईसा पूर्व पुराना देशो मे से एक माना जाता है। इतिहासकरो का मानना है कि इस देश के संस्कृतिक तथा रीती रिवाज़ के सबंध जुड़े हुए है,मिस्त्र देश ने बहुत सी चीजों मे तरक्की कर ली है लेकिन फिर भी उनसे इतिहास से जुडी हुयी चीजे आज भी जुडी हुयी है उन रीति -रिवाज़ को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।

