आप अपने दांतो का पीलापन दूर करने के लिए अनेक प्रकार के टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तंबाकू गुटके से पीले हुए दांतो को फिर से सफेद करने का रामबाण उपाय कौन सा है?
@setukushwaha4049 | Posted on September 23, 2022
तंबाकू गुटके से पीले हुए दांतो को फिर से सफेद करने के कुछ घरेलू रामबाण उपायों कों अपनाये -
•कुछ व्यक्ति तंबाकू गुटका खाते है जिसके कारण उनके दांत पीले पड़ जाते है और दांतो की सफाई करने के लिए टूथपेस्ट मे एक चम्मच नमक, बेकिंग सोडा मिक्स करके दांतो मे रगड़ने से दाँत सफ़ेद हो जाते है और मोती जैसे चमकने लगते है।
•तंबाकू गुटका खाने वाले व्यक्तियों की आदत कभी नहीं छूटती है और दाँत पीले पड़ जाते है ऐसे मे दांतो का पीलापन दूर करने के लिए सबसे पहले 1-2बुँदे जैतून का तेल ले और उसमे सेब का सिरका मिक्स करके दांतो मे रड़गने से दाँत साफ हो जाते है और पहले जैसे दाँत सफ़ेद दिखाई देने लगते है।
यदि आपके दांत भी तंबाकू या गुटखा खाने से पीले हो गए हैं तो इस पीलापन को दूर करने के लिए मैं आपको यहां पर कुछ उपाय बताती हूं।
यदि तंबाकू की वजह से आपके दांत पीले हो गए हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप दिन में दो बार ब्रश करें ऐसा करने से तंबाकू का जो रंग दातों में जम जाता है वह साफ हो जाएगा।
रोजाना ब्रश करने के बाद अपने दांतों में बेकिंग पाउडर से दांतो को रगड़ने से तंबाकू का दाग खत्म हो जाएगा।
रोजाना गाजर खाने से दांतो के पीलापन को दूर किया जा सकता है।