तंबाकू गुटके से पीले हुए दांतो को फिर से सफेद करने का रामबाण उपाय कौन सा है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Health-beauty


तंबाकू गुटके से पीले हुए दांतो को फिर से सफेद करने का रामबाण उपाय कौन सा है?


27
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


अगर आप भी अपने तंबाकू वाले दांतो को चमकाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू उपाय -
तंबाकू वाले दांतो का पीलापन दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पैराक्साइड को अपने दांतों में रगड़ सकते हैं। जिसे बहुत ही जल्द आपके दांतों का पीलापन दूर होगा।

आप अपने दांतो का पीलापन दूर करने के लिए अनेक प्रकार के टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- कोयले से दांतो को किस प्रकार साफ किया जा सकता है


13
0


तंबाकू गुटके से पीले हुए दांतो को फिर से सफेद करने के कुछ घरेलू रामबाण उपायों कों अपनाये -


•कुछ व्यक्ति तंबाकू गुटका खाते है जिसके कारण उनके दांत पीले पड़ जाते है और दांतो की सफाई करने के लिए टूथपेस्ट मे एक चम्मच नमक, बेकिंग सोडा मिक्स करके दांतो मे रगड़ने से दाँत सफ़ेद हो जाते है और मोती जैसे चमकने लगते है।


•तंबाकू गुटका खाने वाले व्यक्तियों की आदत कभी नहीं छूटती है और दाँत पीले पड़ जाते है ऐसे मे दांतो का पीलापन दूर करने के लिए सबसे पहले 1-2बुँदे जैतून का तेल ले और उसमे सेब का सिरका मिक्स करके दांतो मे रड़गने से दाँत साफ हो जाते है और पहले जैसे दाँत सफ़ेद दिखाई देने लगते है।Letsdiskuss


13
0

| Posted on


यदि आपके दांत भी तंबाकू या गुटखा खाने से पीले हो गए हैं तो इस पीलापन को दूर करने के लिए मैं आपको यहां पर कुछ उपाय बताती हूं।

यदि तंबाकू की वजह से आपके दांत पीले हो गए हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप दिन में दो बार ब्रश करें ऐसा करने से तंबाकू का जो रंग दातों में जम जाता है वह साफ हो जाएगा।

रोजाना ब्रश करने के बाद अपने दांतों में बेकिंग पाउडर से दांतो को रगड़ने से तंबाकू का दाग खत्म हो जाएगा।

रोजाना गाजर खाने से दांतो के पीलापन को दूर किया जा सकता है।Letsdiskuss


13
0